Weather Update: देश के कई हिस्‍सों में कड़ाके की ठंड, Delhi में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस

0
389
Weather Update
Weather (Pic: ANI)

Weather Update: दिल्ली एनसीआर(Delhi NCR) सहित पूरे उत्तर भारत में मौसम बहुत ठंंडा है। नए साल की शुरुआत में देश के कई हिस्सों में धूप नहीं निकली है। मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहेगा। वहीं तमिलनाडु में भारी बारिश हुई और बारिश के कारण चेन्नई के कई हिस्सों में जलभराव हो गया है।

Weather Update: कई राज्‍य के लोग ठंड से कांप रहे हैं

नये साल के जश्‍न में ठंड ने खलल डाल दी है। Delhi में शीत लहर का प्रकोप बढ़ गया है। वहीं बिहार, झारखंड, यूपी सहित कई राज्‍य के लोग ठंड से कांप रहे हैं। मध्‍यप्रदेश में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शीत लहर के चलते प्रदेश के कई जिलों में कोहरा छाया हुआ है। राज्‍य में कड़कड़ाती ठंड के चलते लोग घरों से निकलने से बच रहे हैं और ठंड से बचने के लिए आग जला रहे हैं।

मौसम विभाग ने सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण 4 जनवरी से न्यूनतम तापमान में वृद्धि का अनुमान जताया है, जिसके कारण चार से सात जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी वर्षा और हिमपात हो सकता है।

Weather Update, weather update today,weather today at my location
Weather (Pic: ANI)

मौसम विभाग ने कहा है कि 5 से 7 जनवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने का भी अनुमान है। दिल्‍ली में शीतलहर का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना है।

Weather Update
Weather (Pic: ANI)

ये भी पढ़ें: Bihar में खाद संकट, अररिया में प्रदर्शन कर रहे किसानों को पुलिस ने खदेड़ा

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here