Weather Live Updates: जम्मू-कश्मीर (Jammu And Kashmir) में सोमवार तड़के मौसम की पहली बर्फबारी हुई। करनाह, कुपवाड़ा में साधना टॉप और घाटी को लद्दाख से जोड़ने वाले जोजी ला दर्रे के ऊंचे इलाकों में आज सुबह बर्फ जम गई। अनंतनाग के अमरनाथ गुफा मंदिर में भी बर्फबारी हुई। गुलमर्ग में कांगदूरी और कुपवाड़ा में जेड-गली माछिल भी बर्फ से ढक गए।
घाटी के अन्य इलाकों में बारिश हुई। पूरे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। श्रीनगर में तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में 6.7 डिग्री सेल्सियस और गुलमर्ग में 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
लेह में जहां 5.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, वहीं द्रास शहर में यह 3.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की भविष्यवाणी की है। आईएमडी ने हालांकि कहा है कि अगले 2 दिनों में मौसम साफ हो जाएगा।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के बाहरी इलाकों में मौसम की पहली बर्फबारी हुई, जबकि बारिश के चलते सोमवार को क्षेत्र के अन्य हिस्सों में पारा गिर गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि एक पश्चिमी विक्षोभ और रविवार को भूमध्य सागर से नमी से लदी हवाओं के कारण मैदानी इलाकों में बारिश हुई और क्षेत्र के पहाड़ों में हिमपात हुआ।
मौसम विज्ञानी मोहम्मद हुसैन मीर ने कहा कि रविवार शाम से क्षेत्र के सभी जिलों में बारिश हुई जबकि पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई। उन्होंने कहा, “ऊपरी गुलमर्ग के अफ़रवट में बर्फबारी हुई है।” सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक कश्मीर के गुलमर्ग में सबसे अधिक 26 मिमी और जम्मू के कटरा में 23.8 मिमी बारिश दर्ज की गई।
मोहम्मद हुसैन मीर ने कहा, “यह एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ है। ” “कश्मीर में दिन में तापमान गिरकर 20 के आसपास और रात में लगभग 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा।”
श्रीनगर में रविवार को अधिकतम तापमान 24.4 और जम्मू में 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। अगले रविवार को क्षेत्र में एक और पश्चिमी विक्षोभ की आशंका है। मीर ने कहा, “(यह) 24 घंटे से अधिक समय तक नहीं रहेगा।”
यह भी पढ़ें: APN Live Update: शाहरुख के बेटे को आज भी नहीं मिली जमानत, किसानों के समर्थन में आज महाराष्ट्र बंद