भारत औऱ साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज 5 जनवरी से शुरु होने वाला है और पहला मुकाबला केपटाउन में खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन  का एक बार फिर भांगड़ा प्रेम लोगों के सामने आया है। केपटाउन में साउथ अफ्रीका के साथ मुकाबले से पहले कोहली और धवन भंगड़े पर थिरकते हुए नजर आए।

दरअसल, सोशल मीडिया पर कोहली और धवन का एक डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियों में कप्तान कोहली और ओपनर धवन जमकर भांगड़ा करते नजर आ रहें है। डांस के दौरान धवन के बेटे जोरावर भी उनके साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियों के बारे में दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो केपटाउन का है।

भारतीय टीम 3 टेस्ट, 6 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। भारत ने साल 1992 से दौरा शुरू करने के बाद अफ्रीका में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है और मौजूदा टीम में ऐसे 13 खिलाड़ी हैं, जो यहां 2013-14 के आखिरी दौरे के दौरान खेल चुके हैं। विदित है कि शिखर धवन का टखने की चोट के कारण केपटाउन टेस्ट में खेलना संदिग्ध है। ओपनिंग की जिम्मेदारी मुरली विजय और लोकेश राहुल को मिल सकती है।virat 16

साउथ अफ्रीका देगा विराट- अनुष्का को स्पेशल ट्रीटमेंट

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा की शानदार मेजबानी की तैयारी में जुटा है।  क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के सीईओ थबन मोरेय ने कहा, ”मेरा विश्वास है कि हम विराट और अनुष्का को वही स्पेशल केयर देंगे और यहां आने वाले अन्य लोगों को मिलेगी। दक्षिण अफ्रीकी होने के नाते, हम अपने दोस्ताना व्यवहार और अपनी मेजबानी को बेहतर ढंग से जानते हैं। ईमानदारी से कहूं तो हमें कोई उनकी तरफ से कोई विशेष अनुरोध नहीं मिला है, लेकिन उनके इस ट्रिप को यादगार बनाने के लिए जो भी संभव होगा हम करेंगे।’

50% ऑफ वाली दुकान के सामने दिखे विरुष्का, यूजर्स ने किया ट्रोल

जहां एक तरफ विराट और धवन का वीडियो वायरल हो रहा है वहीं दूसरी तरफ विराट और अनुष्का की भी  सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल वायरल हो रही है इस वायरल हो रही इस तस्वीर में यह कपल एक दुकान के सामने खड़ा है, जिस पर 50% ऑफ डिसकाउंट चल रहा है। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर को लोग सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर्स ने कहा कि और करो इटली में शादी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here