Vijay Shekhar Sharma: पेटीएम (Paytm) के संस्थापक और CEO विजय शेखर शर्मा के लिए आज का दिन बेहद अहम था। क्योंकि विजय शेखर शर्मा की कुर्सी बच गई है। दरअसल, पेटीएम के शेयर की गिरावट को देखते हुए विजय शेखर को उनके पद से हटाने की बात चल रही थी। इसे लेकर आज शेयरधारक की मीटिंग रखी गई थी। जिसमें इस बात पर निर्णय लिया जाना था। लेकिन उन्होंने पेटीएम की वार्षिक आम बैठक (AGM) में एक बार फिर से निवेशकों का भरोसा जीत लिया है और सीईओ के पद पर बने रहेंगे। 99.67 फीसदी शेयरधारकों ने विजय शेखर शर्मा के पक्ष में वोट किया है।
Vijay Shekhar Sharma: पेटीएम के गिरते शेयर है इसकी मुख्य वजह
बता दें कि पिछले साल हुई लिस्टिंग के बाद का आंकड़ा देख कर पाया गया है कि, इसकी मार्केट वैल्यू में करीब 60 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। गिरावट के बाद विजय शेखर शर्मा की लीडरशिप पर सवाल खड़े किए जाने लगे थे। इसके बावजूद शेयरधारकों ने विजय शेखर शर्मा के ही वोट किया। कंपनी ने भी सीईओ और एमडी नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
मॉडल पर भी उठ चुके हैं सवाल
पेटीएम (Paytm) के कारोबारी मॉडल को लेकर कई बार सवाल उठ चुके हैं। वरिष्ठ बैंकर आदित्य पुरी ने वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम के कारोबारी मॉडल पर सवाल उठाते हुए कहा कि कंपनी ने ‘कैशबैक’ देकर ग्राहक जुटाए है, सेवाओं के जरिये नहीं। पेटीएम के शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है जिससे निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
संबंधित खबरें: