मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के बाणगंगा के गोविंद नगर इलाके में एक चूड़ी बेचने वाले युवक से साथ मारपीट का वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है, कि कुछ लोग एक युवक की पिटाई करते हुए उसे अपशब्द कह रहे हैं। वहीं बैग से एक के बाद एक कई चूड़ियां भी निकाल रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, युवक उत्तर प्रदेश के हरदोई का रहने वाला तसलीम चूड़ी बेचने इंदौर पहुंचा था।
पीड़ित ने बताया कि वह चूड़ी बेचते हुए जा रहा था, तभी रास्ते में कुछ महिलाओं को चूड़ियां दिखाने लगा। इसी बीच अचानक आए कुछ लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। पिटाई का ये वीडियो वायरल होने के बाद समुदाय विशेष के लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर हंगामा किया, जिसके बाद सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने अज्ञात लोगों पर 14 धाराओं में जीरो FIR दर्ज कर लिया है। फिलहाल, पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।
ये भी पढ़ें- दिल्ली में बदमाशों के बुलंद हौसले, घर के बाहर भी महिलाओं के साथ हो रहा अपराध-Viral video
चूड़ी वाले की पिटाई पर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि चूड़ी बेचने वाला युवक हिन्दू नाम बताकर चूड़ियां बेचता था लेकिन वो दूसरे संप्रदाय का था। उसके पास से 2 फर्जी आधारकार्ड भी मिले हैं।