विकी कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। मुंबई में उनकी प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन जोरों पर है। दोनों का परिवार शादी की रस्मों के लिए 6 दिसंबर को ही राजस्थान के लिए रवाना हो गया। विकी और कैटरीना के परिवार की एयरपोर्ट से कई तस्वीरें सामने आईं हैं। दोनों की राजस्थान के जिस फोर्ट में शादी है वह काफी चर्चा में बना हुआ है। हर कोई फोर्ट की तस्वीर देखने और उसके बारे में जानने के लिए उत्सुक है। बता दें कि VicKat 9 दिसंबर को शादी कर रहे हैं। फोर्ट के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
कहा जा रहा है कि विकी कौशल और कैटरीना कैफ की शादी बॉलीवुड में इस साल की सबसे शाही शादियों में से एक होगी। दोनों राजस्थान के सवाई माधोपुर में स्थित बरवाड़ा फोर्ट में सात फेरे लेंगे।
यह किला 700 साल पुराना है। इसे सिक्स सेंसेस बरवाड़ा किला भी कहा जाता है, इसका असल नाम चौध का बरवाड़ा है। यह सवाई माधोपुर से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

इस किले के एक हिस्से में होटल बनवाया गया है। जिसे सिक्स सेंसेस ग्रुप को लीज पर दिया गया है। खास बात यह है कि यह होटल इसी साल अक्तूबर माह में खुला है।
पूरे होटल को शेखावटी आर्ट से सजाया गया है। जगह जगह पर पुराना आर्ट वर्क देखने को मिल जाएंगा। दीवारों पर की गई कलाकारी कई साल पुराना है। यही इस फोर्ट की सुंदरता है।

फोर्ट ऐसी जगह पर स्थित हैं जहां से महज 30 मिनट की दूरी पर रणथंबोर नेशनल टाइगर रिजर्व है। यहां पर आने वाले सैलानियों को सफारी पर भी ले जाया जाता है।

फोर्ट में बनाए गए होटल वाले हिस्से में 100 कमरे हैं। एक रात यहां पर रुकने का 1 लाख के करीब खर्च आता है। विकी कैट की शादी के बाद इसका भाव और भी बढ़ जाएगा।

बरवाड़ा किले को 17वीं शताब्दी में चौहान राजाओं ने बनवाया था। यह रणथंबोर राजवंश और बूंदी राजवंश का भी हिस्सा रह चुका है। बाद में यह किला राजावत राजवंश के राजा मानसिंह के पास चला गया।

किले के अहम हिस्से में चौथ माता भवानी की मंदिर है। यह पहाड़ से 1100 फीट उंचाई पर बनाया गया है। 1451 में मंदिर को महाराजा भीम सिंह चौहान ने बनवाया था। मंदिर के नाम पर गांव का नाम चौथ पड़ा।
मंदिर को लेकर मान्यता है कि चौथ माता की प्रतिमा महाराजा भीम सिंह के सपनों में आती थी। पर महाराजा हर बार सपने को नजर अंदाज कर देते थे। एक बार महाराजा की जान जाते जाते बची थी, तब उन्होंने चौथ माता भवानी की मंदिर बनवाया।
यह भी पढ़ें:
Vicky Kaushal और Katrina Kaif अपनी शादी के लिए राजस्थान रवाना होने के लिए तैयार, देखें वीडियो