Vice-President Election: देश में 18 जुलाई को राष्ट्रपति का चुनाव होना है। 21 जुलाई को इसके नतीजे आएंगे और 25 जुलाई को नए राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह होगा। वहीं अब उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है। मौजूदा उपराष्ट्रपति वैंकैया नायडू का कार्यकाल 11 अगस्त को समाप्त हो रहा है। इसके पहले नए उपराष्ट्रपति का चुनाव होना है। हालांकि अब उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीख भी घोषित कर दी गई है। दरअसल, 6 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान होना है और उसी दिन काउंटिंग भी होगी।
चुनाव आयोग के अनुसार, 16वें उपराष्ट्रपति चुनाव का कार्यक्रम इस प्रकार है:
- नामांकन करने की अंतिम तारीख-19.07.22 (मंगलवार)
- नामांकनों की जांच की तारीख- 20.07.2022 (बुधवार)
- उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तारीख -22.07.2022 (शुक्रवार)
- मतदान की तारीख-06.08.2022 (शनिवार)
- कब से कब तक कर सकेंगे मतदान – सुबह 10 से शाम 5 बजे तक
- मतगणना की तारीख- 06.08.2022 (शनिवार)

Vice-President Election: चुनाव की अधिसूचना 5 जुलाई को होगी जारी
बता दें कि एम वेंकैया नायडू का उत्तराधिकारी तय करने के लिए चुनाव की अधिसूचना 5 जुलाई को जारी की जाएगी और नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 जुलाई होगी। नामांकन पत्रों की जांच 20 जुलाई को होगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 22 जुलाई है। लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य, मनोनीत सदस्यों सहित, उप-राष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल बनाते हैं। उपराष्ट्रपति के रूप में वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है। बताते चले कि मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे की बैठक में उपराष्ट्रपति चुनाव के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया है।
यह भी पढ़ें:
- President Election 2022: विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने किया नामांकन
- President Election 2022: BJP ने किया 14 सदस्यीय ‘मैनेजमेंट टीम’ का गठन; गजेंद्र शेखावत बने संयोजक