Prayagraj का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कांग्रेस के स्थानीय नेता वरुण गांधी (Varun Gandhi) का स्वागत करते हुए नजर आ रहे हैं। पोस्टर में वरुण गांधी को सोनिया गांधी(Sonia Gandhi)के साथ दिखाया गया है। पोस्टर में लिखा गया है कि दुःख भरे दिन बीते रे भईया, अब सुख आयो रे। पोस्टर में कांग्रेस के स्थानीय नेता इरशाद उल्ला और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बाबा अभय अवस्थी की भी तस्वीर है।
BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में वरुण गांधी को नहीं मिली है जगह
हाल ही में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से बनाए गए नए राष्ट्रीय कार्यकारिणी में वरुण गांधी को जगह नहीं दी गयी थी। पिछले कुछ दिनों में वरुण गांधी लगातार किसानों के समर्थन में बयान देते रहे हैं। कुछ लोगों को कहना रहा है कि वो कांग्रेस के संपर्क में भी हैं। इधर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Elections) के मद्देनजर एक नया समीकरण बनता दिख रहा है। बीजेपी के नेता वरुण गांधी (Varun Gandhi) के तेवर देख कर कयास लगाए जा रहे हैं कि यूपी चुनाव में ‘गांधी ब्रदर्स’ साथ आ सकते हैं!
‘गोडसे जिंदाबाद’ ट्रेंड का किया था विरोध
यह पहला मौका नहीं है जब वरुण गांधी ने पार्टी लाइन से अलग हटकर कोई पक्ष लिया हो। अभी गांधी जयंती के मौके पर ही ट्विटर पर नाथूराम गोडसे जिंदाबाद ट्रेंड होने के बाद उन्होंने ट्विटर यूजर्स के इस रवैये की आलोचना की थी।
बीजेपी में हाशिये पर हैं वरुण
मोदी अमित शाह के बीजेपी में कद बढ़ने के बाद से वरुण गांधी को लगातार हाशिये पर रखा गया है। एक समय वो बंगाल के प्रभारी भी हुआ करते थे। साल 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले उन्हें उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री का उम्मीदवार भी माना जाता रहा था। 2019 में बनाए गए मंत्रिमंडल में भी उन्हें जगह नहीं दी गयी।