UPSC 2020 Exam Results : Union Public Service Commission (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा, 2020 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 761 उम्मीदवारों का चयन हुआ है।
शुभम कुमार (Shubham Kumar) ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 में टॉप किया है, UPSC ने बताया कि जागृति अवस्थी (Jagrati Awasthi) और अंकिता जैन (Ankita Jain) ने सिविल सेवा परीक्षा में क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है।
IAS topper टीना डाबी (Tina Dabi) की बहन रिया डाबी ने इस साल के यूपीएससी परिणामों में अखिल भारतीय 15वीं रैंक हासिल की है। 2016 में अखिल भारतीय नंबर एक रैंक हासिल करने वाली टीना ने अपनी बहन की सफलता पर उत्साह साझा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।
UPSC टॉप-5 में 3 लड़कियों ने बाजी मारी है
वहीं UPSC 2020 Exam Results में टॉप 5 में तीन लड़कियां जागृति अवस्थी ( रैंक 2), रैंक 3- अंकिता जैन ( रैंक 3) और ममता यादव ( रैंक 5) रही है।
यह भी पढ़ें: Allahabad High Court ने हत्या के चार आरोपियों की सजा के खिलाफ की गई अपील को किया खारिज