लखनऊ विश्वविद्यालय ने यूपी बीएड जेईई (UP BEd JEE 2021) के परिणाम की घोषणा कर दी है। स्करोकार्ड के रूप में उत्तर प्रदेश बैचलर ऑफ एजुकेशन (UP BEd) संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) के उम्मीदवारों का परिणाम जारी किया गया है। 6 अगस्त 2021 की परीक्षा में जिन उम्मदीवारों ने हिस्सा लिया था वे वे अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट lkouniv.ac.in से देख सकते हैं।
बता दें कि UP BEd JEE 2021 परीक्षा के लिए 5.91 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और इस बार 90 फीसदी छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया था। परीक्षा में हिस्सा लेने वाले सभी उम्मीदवारों के लए स्कोरकार्ड जारी कर दिए गए हैं। स्कोरकार्ड में, उम्मीदवार की डिटेल, प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंक, कुल अंक, राज्य रैंक आदि की जानकारी दी गई है। परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार काउंसलिंग में भाग ले सकेंगे।
यूपी बीएड मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी गई है। इसमें उम्मीदवारों के नाम उनके रैंक के साथ दिए गए हैं। UP BEd 2021 में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के अनुसार मेरिट सूची तैयार की जाती है। यूपी बीएड जेईई 2021 काउंसलिंग 1 सितंबर, 2021 से शुरू हो सकती है। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, काउंसलिंग ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।
UP BEd JEE 2021 का परिणाम चेक करने के लिए इस स्टेप को फॉलो कर सकते हैं।
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2: अब, वेबसाइट पर दिए गये रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: इसके बाद, लॉगिन विंडो में यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
यह भी पढ़ें:
सहायक अध्यापक भर्ती: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दिया काउंसलिंग कर नियुक्ति का आदेश
NDA की परीक्षा में महिलाएं भी होंगी शामिल, सुप्रीम कोर्ट ने दिए आदेश