कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कार्रवाई करते हुए ट्विटर ने उनके एक विवादित ट्वीट हटा दिया है। इस ट्वीट में राहुल ने रेप पीड़िता के परिवार की पहचान को उजागर कर दी थी, जिसके बाद से उनकी आलोचना हो रही थी। इस संबंध में ट्विटर से शिकायत भी की गई थी। इसके बाद अब कंपनी ने कांग्रेस नेता का ट्वीट हटा दिया है।
NCPCR ने की थी शिकायत
रेप पीड़िता के परिवार की पहचान उजागर करने को लेकर पूरे देश में राहुल गांधी की आलोचना हो रही थी। इस संबंध में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) की ओर से ट्विटर (Twitter) से शिकायत करते हुए कांग्रेस नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी। इसके बाद अब ट्विटर ने राहुल गांधी का विवादास्पद ट्वीट (Controversial Tweet) हटा दिया है।
बाल आयोग ने ट्विटर इंडिया के शिकायत अधिकारी को लिखे पत्र में इस पर सख्त आपत्ति जताई थी और इसे किशोर न्याय कानून, 2015 की धारा 74 और बाल यौन अपराध रोकथाम कानून (पॉक्सो) की धारा 23 का उल्लंघन बताया था।
बता दें कि दिल्ली के नांगला इलाके में एक 9 साल की बच्ची की श्मशान में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी। परिजनों का आरोप है कि बच्ची की रेप के बाद हत्या की गई है। आरोप पुजारी पर लग रहे हैं, जबकि पुजारी का दावा है कि बच्ची की मौत करंट लगने से हुई है। बच्ची के शव का आनन-फानन में अंत्येष्टि कराने की कोशिश से पुजारी सवालों के घेरे में है।