प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात करेंगे। मोदी के सम्मान में ट्रम्प व्हाइट हाउस में डिनर देंगे वहीं व्हाइट हाउस में खुद ट्रम्प मोदी की अगवानी करेंगे। ट्रम्प के साथ व्हाइट हाउस में डिनर करने वाले वे दुनिया के पहले नेता होंगे।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल वॉशिंगटन में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि तीन साल के कार्यकाल में उनकी सरकार पर एक भी दाग नहीं लगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम भारत पर आतंकवाद के खतरनाक प्रभावों के बारे में दुनिया को बताने में सफल रहे हैं। उन्होंने ‘सजर्किल स्ट्राइक’ का जिक्र करते हुए कहा कि आमतौर पर संयम बरतने वाला भारत अपनी संप्रभुता बचा सकता है। हमने अपनी ताकत का अहसास कराया।
गौरतलब है कि आज मोदी और ट्रम्प की इस मुलाकात के बारे में व्हाइट हाउस ने साफ किया है कि दोनों नेताओं के बीच बातचीत में आतंकवाद ,न्यूक्लियर डील समेत कई मुद्दे अहम रहेंगे। जिनमें एशिया-पैसिफिक रीजन और दुनिया में स्टेबिलिटी और सिक्युरिटी को मजबूत करना, आतंकवाद, इकोनॉमिक ग्रोथ बढ़ाना, भारतीय फौज का तेजी से मॉडर्नाइजेशन करना, सिविल न्यूक्लियर डील और एच1बी वीजा जैसे मुद्दे भी शामिल हो सकते हैं।
इससे पहले मोदी ने कल वर्जीनिया में भारतीय कम्युनिटी को संबोधित किया और 21 कंपनियों के सिईओ से बात की।
इसके अलावा दोनों नेताओं की वन-टू-वन मीटिंग होगी। इसमें करीब एक घंटे बाइलेटरल रिलेशन पर चर्चा होगी। इसके बाद प्रेस स्टेटमेंट जारी किया जाएगा। इसके बाद दोनों नेता कॉकटेल रिसेप्शन में शिरकत करेंगे और साथ में डिनर लेंगे। इस दौरान भी कई अहम मुद्दों पर लंबी बातचीत होगी। माना जा रहा है कि दोनों नेताओं की मीटिंग के दौरान यूएस के वाइस प्रेसिडेंट माइक पेंस, नेशनल सिक्युरिटी एडवाइजर (एनएसए) लेफ्टिनेंट जनरल एचआर मैकमास्टर, विदेश मंत्री रैक्स टिलरसन, डिफेंस मिनिस्टर जेम्स मैटिस समेत कई आला अफसर मौजूद रहेंगे।