Tarini Rawat: देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ दिवंगत बिपिन रावत की बेटी तारिणी रावत (Tarini Rawat) अगले साल उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में मैदान में उतर सकती हैं। सूत्रों ने इस बाबत जानकारी दी है। मालूम हो कि इस महीने 8 दिसम्बर को तमिलनाडु में कुन्नूर के पास भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया था। इस हेलीकॉप्टर में जनरल बिपिन रावत अपनी पत्नी मधुलिका रावत के साथ सवार थे। इसी हेलीकॉप्टर में सेना के उच्च अधिकारी समेत 14 सैन्यकर्मी भी सवार थे जिनमें रावत सहित 13 लोगों की मौत इस हादसे में हो गई थी। बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर ने कोयंबटूर में सुलूर आईएएफ स्टेशन से उड़ान भरी थी और यह सीडीएस को लेकर वेलिंग्टन सैन्य अधिकारी अकादमी जा रहा था।
Tarini Rawat कौन हैं?

विदित हो कि बिपिन रावत के परिवार की कई पीढ़ियां सेना में सेवा दे चुकी हैं। जनरल रावत ने जनवरी 1979 में सेना में मिजोरम में प्रथम नियुक्ति पाई। उसके बाद उन्होंने नेफा इलाके में तैनाती के दौरान बटालियन की अगुवाई की। कांगो में संयुक्त राष्ट्र की पीस कीपिंग फोर्स की भी अगुवाई की। 01 सितंबर 2016 को सेना के उप-प्रमुख का पद संभाला और 31 दिसंबर 2016 को सेना प्रमुख का पद संभाला। जनवरी 2020 में उन्हें देश का पहला CDS नियुक्त किया गया था।

बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की दो बेटियां कृतिका रावत और तारिणी रावत हैं।

कीर्तिका बिपिन रावत की बड़ी बेटी हैं और उनकी शादी हो चुकी है, वे मुंबई में रहती हैं। वहीं छोटी बेटी तारिणी रावत दिल्ली में रहती हैं। वे एडवोकेट हैं और अभी हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करती हैं।
संबंधित खबरें: