Supreme Court: पाकिस्‍तान की जेल में बंद युद्ध बंदियों की सूची को लेकर कोर्ट में याचिका दायर

Supreme Court: एक भारतीय मेजर की पत्‍नी ने पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय युद्ध बंदियों (prisoners of war) की सूची की मांग की है।

0
228
Supreme Court
Supreme Court

Supreme Court: एक भारतीय मेजर की पत्‍नी ने पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय युद्ध बंदियों (prisoners of war) की सूची की मांग की है। इस बाबत मेजर की पत्‍नी जसबीर कौर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दखिल कर अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस सोसाइटी से उन भारतीय युद्ध कैदियों की सूची की मांग उठाई है।कोर्ट ने कहा कि हम इस मामले पर नोटिस जारी करेंगे। मामले की अगली सुनवाई अब तीन हफ्ते बाद होगी।

Supreme Court
Supreme Court

Supreme Court: राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर एक तंत्र स्थापित करने की मांग

Supreme Court
Court

जसबीर ने अपनी याचिका में युद्ध बंदियों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर एक तंत्र स्थापित करने की मांग की गई है।

इसके अलावा याचिका में कैप्टन सौरभ कालिया और जाट रेजिमेंट के 4 सिपाहियों की हत्या के बाद पाकिस्तान से लौटाए गए शवों की जांच कार्रवाई भी पेश करने की मांग की गई है।

रेडक्रॉस सोसाइटी ने 1971 के युद्ध बंदियों की सूची जारी की थी, जिन्हें पाकिस्तान द्वारा प्रत्यर्पित किया जाना था।जिनका प्रत्यर्पण नहीं हो सका, वो अभी भी पाकिस्तान की जेल में बंद हैं।

संबंधित खबरें