Corona के मामले बढ़ने के बाद Supreme court ने अपील करने की समयावधि को एक बार फिर बढ़ा दिया है। अदालत ने 2 अक्टूबर को कोरोना के मामले कम होने के बाद इसे वापस ले लिया था। लेकिन एक बार फिर से देश में केस बढ़ने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अपील, आवेदन और सूट दाखिल करने के लिए तय समयसीमा की अवधि को बढ़ाने पर सहमत हो गया है। कोर्ट इस मुद्दे पर विस्तृत आदेश जारी करने वाला है।
पहले भी Supreme court ने बढ़ाया था समय
दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना महामारी के चलते वादियों को मामलो मे अपील दाखिल करने के लिए समयावधि को मार्च 2020 और अप्रैल 2021 में बढ़ाने का आदेश दिया था। इसके बाद पिछले साल सितंबर में कोरोना महामारी के मद्देनजर अदालतों में मामले दाखिल करने की समय सीमा की अवधि में दी गई छूट को 2 अक्टूबर को कोरोना मामलो में कमी आने के बाद समाप्त करने का भी आदेश दिया था।
इस मामले में सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड एसोसिएशन SCAORA की तरफ से दाखिल याचिका में सुप्रीम कोर्ट से आग्रह किया है कि 23 मार्च, 2020 और 27 अप्रैल, 2021 को मामलो को चुनौती देने की समय सीमा पर दिए अपने फैसले को फिर से लागू करे।
पिछले 24 घंटे में आए 1.79 लाख केस
भारत में कोरोना की तीसरी लहर ने कहर मचाना शुरू कर दिया है। देश भर में पिछले 24 घंटे में 1,79,723 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 146 लोगों की मौत हुई है। यह आंकड़ें इससे पहले के 24 घटों में आए मामलों से 12.5 फीसदी अधिक है। भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 35,707,727 हो गई है। वहीं देश में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 7 लाख पार हो चुकी है। देश में अब तक 35,707,727 लोग कोरोना सें संक्रमित हो चुके हैं। चिंता की बात है कि संक्रमितों के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या काफी कम रही है। पिछले 24 घंटे में 46,569 लोग ठीक हुए हैं।
संबंधित खबरें…