State Bank of India: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के ग्राहक आज दोपहर 1 बजे से शाम 4:30 बजे तक इंटरनेट बैंकिंग, योनो (YONO), योनो लाइट (YONO Lite), योनो बिजनेस (YONO Business), यूपीआई की सेवाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे। बता दें कि हर साल, 1 अप्रैल को एक नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत होती है और बैंक आमतौर पर इस तरह के खाते का संचालन करते हैं।
एसबीआई ने अपने उपभोक्ताओं को इस बारे में जानकारी देने के लिए और सचेत करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया है। एसबीआई ने ट्वीट करते हुए कहा कि, “वार्षिक समापन गतिविधि के कारण 1.04.2022 को 13.00 बजे से 16.30 बजे तक आईएनबी/ योनो/ योनो लाइट/ योनो बिजनेस/ यूपीआई सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी।

State Bank of India ने ट्वीट कर दी जानकारी
यदि आप एक एसबीआई ग्राहक हैं, तो आप अपने खातों की राशि की जांच करने या मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए बैंक की एसएमएस (SMS) बैंकिंग सेवा का उपयोग कर सकते हैं। अपना बैलेंस चेक करने के लिए “BAL” लिखकर 09223766666 पर मैसेज करें। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर 2021 में एसबीआई सबसे ज्यादा यूपीआई पेमेंट करने वाला बैंक है।

एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, यह देश का एक चौथाई बाजार हिस्सेदारी वाला सबसे बड़ा बैंक है। एसबीआई ने अपनी 11 सहायक कंपनियों के माध्यम से सफलतापूर्वक कारोबार में विभिन्नता लाई है, जैसे एसबीआई जनरल इंश्योरेंस, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एसबीआई म्यूचुअल फंड, एसबीआई कार्ड, आदि।
संबंधित खबरें:
- Bank Holidays: अप्रैल में 15 दिन Bank रहेंगे बंद, अपने जरूरी काम समय से निपटा लें,यहां देखें छुट्टियों की List
- Bharat Bandh के ऐलान के साथ कर्मचारी उतरे सड़कों पर, Banking के काम ठप होने से हो सकती है परेशानी