”आपको हमेशा अपने हिस्से की सच्चाई बताने की जरूरत नहीं पड़ती। समय सब बता देता है।” TAX चोरी के आरोप के बाद Sonu Sood ने पहली बार Tweet किया। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि मैं पूरी ईमानदारी के साथ देश के लोगों की मदद करने में लगा हूं। आपको बता दें कि सोनू सूद (Sonu Sood) इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 20 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप लगाया है, साथ ही उनके चैरिटी ट्रस्ट पर विदेशी चंदा अधिनियम एक्ट के नियमों के उल्लंघन का भी आरोप लगाया है।
पूरे मामले पर सोनू का आज पहला पोस्ट आया है। सोनू ने कहा, ”आपको हमेशा अपने हिस्से की सच्चाई बताने की जरूरत नहीं पड़ती। समय सब बता देता है।” उनके इस ट्वीट को मौजूदा घटनाक्रम से जोड़कर देखा जा रहा है। सोनू ने लिखा, “मैं पूरी ईमानदारी से देश के लोगों की मदद कर रहा हूं। मेरा फाउंडेशन लोगों की जिंदगियां बचाने और जरूरतमंदों की मदद करने के लिए तत्पर है। मैं बीते चार दिनों से कुछ मेहमानों की सेवा में व्यस्त था, इसलिए आप लोगों की मदद नहीं कर सका। अब मैं आप लोगों की मदद के लिए आ गया हूं।” अपनी बातों के साथ ही उन्होंने एक कोट लिखा, “कर भला हो भला, अंत भले का भला। “
यह भी पढ़ें : Sonu Sood की कितनी है संपत्ति? जिनके घर-दफ्तर पर आईटी ने मारा है छापा
यह भी पढ़ें : AAP में सोनू सूद होंगे शामिल?, केजरीवाल ने कहा- मानवता की सेवा में एक्टर का है बड़ा योगदान
बता दें कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कहा है कि सोनू को फिल्म इंडस्ट्री से जो पैसा मिलता था, उसमें से काफी पैसा उन्होंने अपनी इनकम ना दिखा कर कई फर्जी कंपनियों के जरिए अनसिक्योर्ड लोन दिखाया हुआ है। जांच में 20 ऐसी कंपनियों का पता चला है, हालांकि यह पैसा उनकी अपनी कमाई का था। फिलहाल सामने आकर सोनू सूद उन पर लगे आरोपों का कोई जवाब नहीं दिया।
ये पूरा मामला तब सामने आया, जब सोनू हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलें। इस पूरे मामले को राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है। इस मामले मे केजरीवाल उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
सोनू सूद ने किया ऐलान, IAS की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए लॉन्च की कोचिंग स्कॉलरशिप