Sonia Gandhi: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी बीते दिनों कोविड पॉजिटिव पाई गईं थी। उन्हें हल्का बुखार आ रहा था। जिसके बाद गांधी ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया था। जानकारी अनुसार समस्या बढ़ने पर उन्हें दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज कांग्रेस ने सोनिया गांधी को लेकर हेल्थ अपडेट जारी किया है। इसमें कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने यह भी बताया कि 12 जून को सोनिया गांधी की नाक से खून आया था। अभी सोनिया गांधी अस्पताल में ही है।

बता दें कि कांग्रेस की तरफ से महासचिव जयराम रमेश ने सोनिया गांधी का हेल्थ अपडेट जारी किया है। हेल्थ अपडेट में महासचिव ने बताया कि उनका इलाज तुरंत शुरू हो गया था। फिलहाल सोनिया गांधी अभी डॉक्टर की निगरानी में है।
Sonia Gandhi मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 23 जून को होंगी पेश
नेशनल हेराल्ड-एजेएल मामले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बीते दिनों राहुल गांधी से पूछताछ की गई है। वहीं सोनिया गांधी को ED द्वारा 8 जून का समय दिया गया था। जिसमें वह पेश नहीं हो पाईं थी। वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। जिसके बाद उन्होंने अलग तारीख की मांग की थी। जिसके बाद उन्हें 23 जून को पेश होने के लिए कहा गया है।

राहुल गांधी ने ED से पूछताछ को पोस्टपोन करने की अपील
वहीं दूसरी तरफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तीन दिन से लगातार राहुल गांधी ईडी की पूछताछ का जवाब दे रहे हैं। जिसके बाद आज ED ने शुक्रवार को फिर राहुल को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन राहुल ने पूछताछ को पोस्टपोन करने की अपील की है। राहुल गांधी ने ईडी से उनकी मां सोनिया गांधी की सेहत का हवाला देते हुए उन्हें 17 से 20 जून तक पूछताछ के लिए पेश होने से छूट देने का अनुरोध किया। बताया जा रहा है कि ईडी ने राहुल की गुजारिश को मान लिया है। सूत्रों के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 20 जून को नेशनल हेराल्ड मामले की जांच में शामिल होने के लिए नया समन जारी किया है।
संबंधित खबरें:
- Rahul Gandhi ED Enquiry: तीन दिन तक लगातार ईडी दफ्तर के चक्कर काटने के बाद राहुल गांधी ने मांगा समय, कहा- शुक्रवार को नहीं सोमवार को हो पूछताछ
- Sonia Gandhi दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में एडमिट, कुछ दिन पहले हुई थीं कोरोना पॉजिटिव