भारतीय टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा (Indian Tennis Player Sania Mirza) अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। सानिया भारत – पाकिस्तान मैच (India Pakistan Match) के दौरान सोशल मीडिया पर ट्रोल होती रहती हैं। दोनों देशों के मैच के दौरान वे सोशल मीडिया से गायब हो जाती हैं। उनसे अक्सर सवाल पूछा जाता है कि वे किसे सपोर्ट करती हैं। भारत या फिर पाकिस्तान, सानिया ने अभी तक इस बात पर अपनी राय पेश नहीं की है। मीडियाकर्मी जब भी उनसे सवाल करते हैं तो यह सवाल पूछना नहीं भूलते हैं। पर सानिया ने आज बता ही दिया है कि वे भारत-पाकिस्तान में से किसे अधिक प्यार करती हैं।
देखें वीडियो
सानिया पाकिस्तान में अपने पति शोएब मलिक के साथ एक शो में हिस्सा लेने के पहुंची थी। इस दौरान बिहाइंड द सीन एंकर उनसे पूछता है कि सानिया ऐसा कौन सा सवाल है जो मीडिया आप से बार बार करता है। इस पर सानिया कहती हैं कि वह अजीब सावल जिसका मैं कभी जवाब नहीं देना चाहती हूं। उन्होंने कहा कि यह सबसे अजीब सवाल है। इसपर एंकर कहता है कि ठीक है।
अचानक से तभी शोएब आ जाते हैं और पूछते हैं कि सानिया सच्ची बताओ तुम किसे सपोर्ट करती हो। तभी सानिया पूछ लेती हैं कि जब इंडिया और पाकिस्तान का टेनिस होता है तो तुम किसे सपोर्ट करते हो। तब शोएब कहते हैं कि जाहिर सी बात है, मैं अपने देश से प्यार करता हूं लेकिन मुझे बीवी से भी प्यार है तो मैं बीवी को सपोर्ट करता हूं।
इस पर सानिया कहती हैं कि सेम मैं यही कहती हूं। फिर शोएब बोलते हैं कि मैं यह सवाल बार बार करूंगा। बता दें कि सानिया अक्सर मैच में शोएब मलिक को चीयर करती दिख जाती हैं। अभी हाल ही में एक वीडियो सामने आया था जिसे सानिया ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था। जिसमें भारत – पाकिस्तान T-20 मैच के दौरान स्टेडियम में लोग शोएब को जीजू कह रहे थे।
यह भी पढ़ें:
Parineeti Chopra के पास है जूतों का सुंदर कलेक्शन, Sania Mirza ने कमेंट किया Jealous