Sheikh Hasina India Visit: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना चार दिवसीय भारत दौरे पर हैं। मंगलावर यानि आज सुबह शेख हसीना का राष्ट्रपति भवन में जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी राष्ट्रपति भवन में मौजूद थे। साथ ही शेख हसीना आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात करने वाली हैं।
Sheikh Hasina India Visit:”हमारे बीच मैत्रीपूर्ण संबंध”
Sheikh Hasina ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और कहा, “भारत हमारा मित्र हैं। मैं जब भई भारत आती हूं तो यह मेरे लिए बहुत खुशी की बात होती है। खासकर इसलिए कि हम हमेशा अपने मुक्ति संग्राम के दौरान भारत के योगदान को याद करते हैं। हमारे बीच मैत्रीपूर्ण संबंध हैं, हम एक दूसरे के साथ सहयोग कर रहे हैं।”
साथ ही शेख हसीना ने कहा, “हमारा मुख्य ध्यान गरीबी को खत्म करना और अर्थव्यवस्था को विकसित करना है। मुझे लगता है कि ये दो देश एक साथ काम करेंगे तो न केवल भारत और बांग्लादेश बल्कि पूरे दक्षिण एशिया में लोगों को बेहतर जीवन मिल सकता है।”
PM Modi और Sheikh Hasina करेंगे बैठक
आपको बता दें, पीएम नरेन्द्र मोदी और शेख हसीना आज अलग से एक बैठक करेंगे। इस बैठक के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। इसमें रक्षा सहयोग को बढ़ावा, दक्षिण एशिया में स्थिरता स्थापित करना और क्षेत्रीय संपर्क पहल का विस्ताj करना सबसे प्रमुख मुद्दा रहेगा। इस बैठक में अखौरा-अगरतला रेल लिंक को खोले जाने का फैसला भी लिया जाएगा। साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि अगरतला और चटगांव कुछ हफ्तों में हवाई मार्ग से जुड़ जाएगा।
इसके पहले Sheikh Hasina के पिछले दौरे के दौरान पीएम मोदी और शेख हसीना के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत और बांग्लादेश के बीच कई अहम समझौते हुए हैं। इस समझौते के कारण सुरक्षा, संपर्क, विकास सहयोग, सांस्कृतिक आदान-प्रदान, भूमि और समुद्री सीमा सीमांकन, बिजली और ऊर्जा, व्यापार और वाणिज्य, अर्थव्यवस्था, रक्षा सहित कई क्षेत्रों में अच्छे परिणाम देखने को मिले हैं।
संबंधित खबरें:
Kartavya Path: राजपथ अब कहलाएगा “कर्तव्यपथ”! जानें सरकार ने क्यों लिया ये फैसला?
Lizz Truss Profile: जानें लिज ट्रस कैसे बनीं क्वीन एलिजाबेथ की 16वीं प्रधानमंत्री?