Share Market: सप्ताह के पहले दिन ही भारी गिरावट के बीच बाजार खुला। सोमवार की सुबह 9.40 बजे बीएसई सेंसेक्स 1000 अंक नीचे गिरा वहीं निफ्टी भी 289 अंक कमजोर होकर ट्रेड कर रहा है।पिछले दो हफ्तों से बाजार में बिकवाली बनी हुई है। इसका कारण लगातार कमजोर होते वैश्विक बाजार हैं।
घरेलू बाजार में दोनों इंडेक्स में 1.50% से ज्यादा की गिरावट दिख रही है। पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजारों में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। डाओ फ्यूचर्स में भी गिरावट दिख रही है। एशियन मार्केट भी गिरावट के साथ खुले हैं।

Share Market: एनटीपीसी और टाटा के शेयर्स ने बढ़ाई बढ़त

सेंसेक्स व्यू बोर्ड में आज एनटीपीसी और टाटा के शेयर्स ने ठीकठाक बढ़त बनाई हुई है। वहीं नेस्ले, रिलायंस, एचडीएफसी, कोटक, एलटी,टेकेम, टीसीएस, विप्रो आदि काफी कमजोर बने हुए हैं।
सोने और चांदी के दाम स्थिर

सरार्फा बाजार में आज सोने और चांदी दोनों के दाम स्थिर बने हुए हैं। आज 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 49,550 रुपये बना हुआ है। वहीं चांदी 1 किलोग्राम चांदी का भाव 69,100 रुपये पहुंच गया है।
संबंधित खबरें
- चार दिन का Break,19 अप्रैल को खुलेगा कारोबार
- कारोबार में आया बदलाव, BSE Sensex 145 अंक मजबूत, Nifty में आई 45 अंक की तेजी