Share Market: पिछले कई दिनों से गिर रही मार्केट के लिए मंगलवार का दिन राहत भरा रहा। बीएसई सेंसेक्स 776 अंकों की मजबूती और निफ्टी 258 अंकों पर आकर बंद हुआ। बिकवाली के बाद निवेशकों को थोड़ा बेहतर लगा। शेयर बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि घरेलू बाजार में हालात पहले से थोड़ा बेहतर हुए हैं। इस सप्ताह और बेहतर की उम्मीद की जा सकती है।

Share Market: टाइटन, पावरग्रिड और एसबीआई के शेयर्स ने किया शानदार प्रदर्शन
आज बेहतर प्रदर्शन करने वाले शेयर्स में टाइटन, पावरग्रिड और एसबीआई थे।इसके अलावा भारती एयरटेल, नेस्ले, इंडसइंड बैंक, विप्रो और कोटक ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। सभी में एक से दो फीसदी का उछाल देखने को मिला।
संबंधित खबरें
- कारोबार में हुआ सुधार, BSE Sensex 698 अंक मजबूत, NIFTY 221 पर कर रहा ट्रेड
- कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार धड़ाम, BSE Sensex 439 अंक टूटा, NIFTY149 अंक लुढ़का