Share Market: कारोबार के दूसरे दिन मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 54,620.63 के स्तर पर खुला और 149 अंकों की मजबूती देखने को मिली। वहीं निफ्टी सूचकांक 17,132.36 के स्तर पर खुला इसमें 43.06 अंकों का उछाल देखने को मिला। कल की तुलना में आज मार्केट में हालात बेहतर हैं।उम्मीद की जा रही है कि शेयर्स को मजबूती मिलेगी। सुबह 9.25 मिनट पर बाजार में अधिकतर शेयर हरे निशान पर नजर आए।

Share Market: अधिकतर शेयर्स को मिली मजबूती
आज कारोबार में रौनक लौटने लगी है। एशियन पेंट, कोटक बैंक, एसबीआई, बजाज, नेस्ले इंडिया, आईटीसी समेत कई दिग्गज कंपनियों के शेयर बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं विप्रो, बजाज फाइनेंस, रिलायंस और टाटा स्टील के शेयर अभी लाल निशान पर हैं।
Share Market: सोना चमका, चांदी स्थिर
सरार्फा कारोबार में आज सोना चमक रहा है। 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव आज 47,500 रुपये है। जबकि 1 किलोग्राम चांदी का भाव 62,500 रुपये पर स्थिर है। मालूम हो कि कल भी चांदी के दाम स्थिर थे, जबकि सोने के दाम में आज 100 रुपये का इजाफा हुआ है।
संबंधित खबरें
- Share Market: BSE Sensex 364 अंक गिरा, Nifty 116 अंक टूटा, गिरावट के साथ बाजार बंद
- Share Market: कारोबार के पहले दिन बाजार में भारी गिरावट, BSE Sensex 658 अंक नीचे, NIFTY अंक 177 लुढ़का