Share Market: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार धड़ाम, BSE Sensex 439 अंक टूटा, NIFTY149 अंक लुढ़का

बीएसई सेंसेक्‍स व्‍यूवर बोर्ड में सोमवार को आईसीआईसीआई बैंक और मारुति के शेयर अभी सबसे मजबूत दिख रहे हैं। वहीं पावरग्रिड, एनटीपीसी जोकि पहले ग्रीन ब्लिंक कर रहे थे अब लाल निशान पर आ गए हैं।

0
177
Share Market
Share Market

Share Market: कारोबारी सप्‍ताह के पहले दिन की शुरुआत में ही मार्केट धड़ाम कर गया। 56,757.64 अंकों पर खुला बीएसई सेंसेक्‍स सुबह 9.15 बजे 439 अंक टूट गया। वहीं निफ्टी 17,838.55 के स्‍तर पर खुला और 149.44 अंक लुढ़क गया। बीते कई दिनों से बाजार में गिरावट का दौर जारी है। वैश्विक बाजारों में चल रही गिरावट का असर घरेलू कारोबार पर भी दिख रहा है। आज आईसीआईसीआई बैंक के शेयर एक फीसदी की वृद्धि के साथ अभी आगे चल रहे हैं।

Share Market
Share Market

Share Market: ये शेयर बने मजबूत

बीएसई सेंसेक्‍स व्‍यूवर बोर्ड में सोमवार को आईसीआईसीआई बैंक और मारुति के शेयर अभी सबसे मजबूत दिख रहे हैं। वहीं पावरग्रिड, एनटीपीसी जोकि पहले ग्रीन ब्लिंक कर रहे थे अब लाल निशान पर आ गए हैं। कारोबारी विशेषज्ञों का मानना है कि ये शुरुआती रूझान है, ऐसा हो सकता है कि थोड़े समय के बाद अन्‍य शेयर भी हरे निशान पर दिखने लगें।

Share Market: सोना चमका, चांदी लुढ़की

Share market
Share market


सरार्फा बाजार में आज सोना अपनी चमक बरकरार बनाए हुए है। 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का मूल्‍य आज 48,980 रुपये पहुंच गया है। इसके दामों में कल के मुकाबले आज 90 रुपये की मजबूती आई है। वहीं एक किलोग्राम चांदी का भाव आज 66,600 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया है। इसके दामों में 100 रुपये की गिरावट देखी गई है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here