राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार ने शिवसेना विवाद पर अपनी राय रखी है। उन्होंने शिंदे गुट को पार्टी का चुनाव चिन्ह सौंपे जाने पर चुनाव आयोग की आलोचना की है। एनसीपी प्रमुख ने कहा कि उन्होंने इससे पहले कभी चुनाव आयोग को इस तरह का निर्णय लेते नहीं देखा।
पवार ने कहा, “कुछ संस्थाओं का काम सबके साथ निष्पक्ष रहना है,आपने कुछ दिन पहले देखा होगा कि चुनाव आयोग ने एक फैसला लिया। क्या आपने कभी इससे पहले देखा है कि चुनाव आयोग ने किसी एक पार्टी का पूरा नियंत्रण किसी दूसरे को सौंप दिया हो? कभी चुनाव आयोग को किसी पार्टी का इस तरह नियंत्रण लेते नहीं देखा।”
इससे पहले पवार ने उद्धव ठाकरे को सलाह दी थी कि वे आगे बढ़ें और अपने लिए एक नया चुनाव चिन्ह लें। पवार ने कहा, “एक बार कोई फैसला होने के बाद उस पर कोई अधिक चर्चा नहीं होनी चाहिए। चुनाव चिन्ह खोने का बहुत असर नहीं होने वाला है।बस कुछ दिन बात होगी और लोग भूल जाएंगे।”
गौरतलब है कि आज सुप्रीम कोर्ट ने भी चुनाव आयोग के फैसले पर मुहर लगा दी। अब धनुष बाण का निशान शिंदे गुट को मिल गया है। इसके अलावा मशाल निशान उद्धव गुट के पास रहेगा।