सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आरजेडी नेता शहाबुद्दीन को पटना स्थित बेउर जेल से तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। शहाबुद्दीन को संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी एस-2 से रविवार को दिल्ली लाया गया।इससे पहले स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा और सैकड़ों सर्मथकों की मौजूदगी में बिहार के पटना से रवानगी संभव हो सकी। सामान्य दिनों में यह ट्रेन नई दिल्ली के प्लेटफार्म नंबर 14 पर आती है लेकिन ट्रेन में शहाबुद्दीन के होने की वजह से इसे प्लेटफार्म नंबर 16 पर लाया गया। जिस वजह से उसे स्टेशन से बाहर आसानी से निकाला गया। प्लेटफार्म पर पहले से ही बड़े पैमाने पर पुलिस बल और दिल्ली पुलिस के कमांडो मौजूद थे।

shahabuddinशहाबुद्दीन को भारी सुरक्षा के साथ पुलिस वैन तक लाया गया। सुरक्षा बल के काफिले के साथ उसे तिहाड़ जेल ले जाया गया। उसे तिहाड़ की बैरक नंबर-2 में रखा गया है। हालांकि शहाबुद्दीन ने पटना से दिल्ली तक की यात्रा फाइन वाले टिकट पर पूरी की। पुलिस प्रशासन ने पहले से उसका टिकट बुक नहीं करवाया था। लेकिन शहाबुद्दीन जनरल टिकट पर यात्रा कर रहे थे। टिकट चेकिंग के दौरान टीटीई ने उससे टिकट मांगी। रेलवे के नियमानुसार गलत तरीके से सफर करने के कारण टीटीई ने 440 रू. का जुर्माना लिया।

इन मामलों पर भी सजा 

1996 को एसपी पर फायरिंग मामले में दस साल की सजा। 

2004 तेजाब कांड में उम्र कैद। 

2007 में छोटेलाल को अगवा करने के मामले में उम्र कैद। 

2008 में अत्याधुनिक हथियार के मामले में दस साल की सजा। 

2011 में राजनारायण को अगवा करने के मामले में तीन साल की हुई थी सजा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here