Sergey Lavrov: रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ऐसे समय पर भारत दौरे पर है जब रूस और यूक्रेन के बीच लड़ाई को दो महीने पूरे होने को हैं। रूस के विदेश मंत्री दो दिन के दोरे के लिए 31 मार्च को भारत पहुंचे हैं। आज रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (Dr. S. Jaishankar) से मुलाकात की है। एस. जयशंकर से बातचीत के बाद रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए लावरोव ने कहा कि, “भारत अगर रूस से तेल आयात करना चाहता है तो अमेरिकी प्रतिबंधों से लेकर पेमेंट सिस्टम तक, सबका रास्ता निकाला जाएगा, अगर भारत हमसे कुछ भी खरीदना चाहता है तो हम बातचीत को तैयार हैं और परस्परिक हित में समझौते को भी तैयार हैं।” आगे लावरोव ने कहा कि “मुझे लगता है कि भारतीय विदेश नीति के केंद्र में वास्तविक राष्ट्रीय हित हैं, वह किसी के दबाव में काम नहीं करता है।”
Sergey Lavrov: रूस की विदेश नीति भारत जैसी ही है
सर्गेई लावरोव ने भारत की विदेश नीति पर अपने विचार रखते हुए कहा कि रूस की विदेश नीति भी भारत जैसी है। रूस की विदेश नीति भी भारतीय विदेश नीति के सिद्धांतों पर आधारित है। यही कारण है कि हम दोनों देशों में दोस्ताना संबंध है और हमें एक दूसरे पर पूरा भरोसा है ,हम एक दूसरे के भरोसेमंद साझेदार हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से पूछा गया कि क्या भारत पर अमेरिकी दबाव भारत-रूस संबंधों को प्रभावित करेगा? तो लावरोव ने जवाब देते हुए कहा कि इस विषय पर मुझे कोई संदेह नहीं है कि कोई दबाव हमारी साझेदारी को प्रभावित नहीं करने वाला।
यूक्रेस और रूस के बीच चल रहे युद्ध को लेकर बोले रूस के विदेश मंत्री
रूस के विदेश मंत्री से जब युद्ध को लेकर सवाल पूछा गया तो विदेश मंत्री ने कहा कि आप इसे युद्ध का नाम दे रहे हो, तो सच ये है कि यह कोई युद्ध नहीं है। यह एक विशेष ऑपरेशन है।

बता दें कि आज रूस के विदेश मंत्री पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करने वाले हैं। मीटिंग में रूस से सस्ते कच्चे तेल की खरीद सहित विभिन्न मिलिट्री साजो-सामान की वक्त पर डिलिवरी आदि पर बात होने की उम्मीद जताई जा रही है।

दूसरी तरफ बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा उप-सलाहकार (Deputy NSA) दलीप सिंह भारत दौरे पर हैं। इजरायली प्रधानमंत्री नेफ्ताली बेनेट भी भारत दौरे पर आने वाले थे लेकिन कोविड-19 से पीड़ित होने के चलते उनका दौरा टाल दिया गया था।
संबंधित खबरें:
- Russia-Ukraine War से जुड़े हर पहलू को विस्तार से समझें, पढ़ें Inside Story…
- Russia Ukraine War: Putin पर भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden, कहा- ‘पुतिन एक कसाई हैं’