Sea Lion Funny Video: सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों को लेकर कई मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं, इनमें से कुछ वीडियो बेहद क्यूट, तो कुछ चौकांने वाले होते हैं। वहीं कुछ ऐसे वीडियो भी होते हैं जिसे देखकर आप अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाते और लोटपोट हो जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी। वीडियो एक समुद्री शेर (Sea Lion) का है, जिसने एक शख्सी की कुर्सी हथियाने का गजब तरीका खोजा। वह शख्स की कुर्सी पर कब्जा जमा लेता है और वहीं लेटकर आराम फर्माने लगता है।
Sea Lion Funny Video: स्विमिंग पूल से निकल शख्स की कुर्सी पर आ गया समुद्र शेर
वीडियो एक इंस्टाग्राम अकाउंट वायरल हॉग द्वारा साझा किया गया है, वीडियो में आप देखेंगे की एक समुद्री शेर कैसे समुद्र के किनारे के रिसॉर्ट में एक वीआईपी तरीके से धीरे-धीरे सीढ़ियां चढ़कर स्वीमिंग पूल की ओर बढ़ता है। पूल में पहुंचने के बाद, वह उसमें कूदता है। फिर वह तुरंत पुल के पास बैठे एक शख्स की कुर्सी के पास जाता है। समुद्री शेर को देखकर शख्स अपनी कुर्सी से उठ जाता है, तभी वह शख्स की कुर्सी हथिया लेता है। वह समुद्री शेर के नीचे से अपना तौलिया खींचता है और दूसरी कुर्सी पर फेंक देता है। रिसॉर्ट में आए लोग यह देखकर दंग रह जाते हैं और हंसने लग जाते हैं।

द सन वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार ये वीडियो गालापागोस आइलैंड (Galapagos Island) के एक रिजॉर्ट का है। वीडियो में नजर आ रहे समुद्री शेर का नाम वेंडी (Wendy Sea Lion) है जो एक मादा समुद्र शेर है। वेंडी और उसके बच्चा लूलू को रिजॉर्ट पर छुट्टियां मनाने आए लोगों के साथ अक्सर मस्ती करते देखा जाता हैं।

वीडियो देखने वाले लोग समुद्री शेर की इस हरकत पर तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा,उसे वहां चिल करने की इजाजत दी जानी चाहिए, क्योंकि रिजॉर्ट उसी के घर के ऊपर बना है। एक अन्य यूजर ने कहा, “उसे तौलिया क्यों लेना होगा उस बच्चे को अपना सर्वश्रेष्ठ जीवन जीने दें, कपड़ा हटाकर शख्स ने गलत किया।”
संबंधित खबरें:
- Viral Video: अपने बच्चों को सड़क पार कराने में भालू के छूटे पसीने, लोगों ने कहा- “हे भगवान” कोई उसकी मदद करो
- Viral Video: अंडों को बचाने के लिए Cobra सांप से भिड़ी चिड़िया, देखें कैसे बहादुर चिड़िया ने सांप से बचाया अपने बच्चों को?