Satya Nadella: माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी सत्या नडेला भारत दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने खुद इसकी जानकारी ट्वीट के जरिए दी है। उन्होंन मुलाकात के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ ने केंद्र सरकार के ‘डिजिटल इंडिया’ विजन में अपनी दिलचस्पी दिखाई है और इसमें सहयोग करने की बात की है।
Satya Nadella: क्या कहा सत्या नडेला ने?
प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात पर सत्या नडेला में ट्वीट करते हुए कहा कि इस बैठक के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद, डिजिटल परिवर्तन के लिए सरकार के नेतृत्व, समावेशी और आर्थिक विकार के गहन अध्ययन को देखना प्रेरणादायक है। हम भारत को डिजिटल इंडिया विजन को साकार करने और दुनिया के लिए रोशनी बनने में मदद करने के लिए उत्सुक हैं।
Satya Nadella: विदेश मंत्री एस.जयशंकर से मिले सत्या नडेला
बता दें कि इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने बीते बुधवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की थी। इस वार्ता में दोनों ने शासन और सुरक्षा समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा की थी। विदेश मंत्री ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट सीईओ सत्या नडेला से मिलकर बहुत खुशी हुई। डिजिटल डोमेन में वितरण, शासन और सुरक्षा पर चर्चा की गई है।
Satya Nadella: 4 दिन के भारत दौरे पर हैं नडेला
गौरतलब है कि माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला भारत के दौरे पर हैं। वह करीब 4 दिनों के लिए भारत आए हैं। मंगलवार को सत्या नेडला ने भारत में डिजिटलीकरण की दिशा में उठाए गए कदमों की सराहना की थी। उन्होंने भारत में प्रौद्योगिकी आधारित आर्थिक वृद्धि को तेज करने में ‘क्लाउड’ और एआई की भूमिका को काफी अहम बताया है। मंगलवार को मुंबई में माइक्रोसॉफ्ट फ्यूचर रेडी लीडरशिप सम्मेलन में नडेला ने भाग लेते हुए कहा था कि 2025 तक ज्यादातर एप्लिकेशन क्लाउड आधारित बुनियादी ढांते पर बनाए जाएंगे। उन्होंने अपने संबोधन में तकनीक सक्षम भारत को लेकर अपने विचार साक्षा किए।
यह भी पढ़ें:
त्रिपुरा-मेघालय को पीएम मोदी का चुनावी तोहफा! पूर्वोत्तर को दी 6800 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात