“5 राज्यों में कांग्रेस के अच्छे दिन, बीजेपी की करारी हार”, Exit Poll पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने दिया रिएक्शन

0
55

Exit Poll 2023: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल सामने आ चुके हैं। इस बीच उद्धव गुट के शिवसेना सांसद संजय राउत का पहला रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा कि “कांग्रेस पार्टी के अच्छे दिन आने वाले हैं। कांग्रेस की जीत का मतलब इंडिया एलायंस की जीत है।”

शिवसेना सांसद ने कहा, “राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने शानदार प्रचार किया है। पीएम और मंत्री सभा कर रहे थे। मैं Exit Poll पर नहीं जा रहा हूं लेकिन कांग्रेस पार्टी जीत रही है। पांच राज्यों में बीजेपी हार रही है। राजनीति में रिसाट पॉलिटिक्स होता है। रिसाट पॉलिटिक्स तो सबसे पहले बीजेपी ने किया था।”

Untitled Project 9
एग्जिट पोल पर बोले शिवसेना सांसद संजय राउत

3 दिसंबर को आएंगे नतीजे

पीटीआई के मुताबिक, देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए मतदान के बाद आए ज्यादातर एग्जिट पोल में राजस्थान और मध्य प्रदेश में बीजेपी को बढ़त मिलने का अनुमान लगाया गया है वहीं तेलंगाना तथा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के आगे रहने की संभावना जताई गई है।

बता दें, छत्तीसगढ़ में दो चरणों में सात नवंबर और 17 नवंबर को मतदान हुआ था। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर, राजस्थान में 25 नवंबर और तेलंगाना को 30 नवंबर को वोट डाले गए थे। मिजोरम में सात नवंबर को मतदान हुआ था। इन सभी राज्यों में वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी। 

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here