Russia Ukraine War: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वाराणसी में यूक्रेन से लौटे छात्रों के साथ बातचीत की। वाराणसी में चल रहे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में वोटिंग से ठीक पहले पीएम मोदी की छात्रों के साथ बैठक के दौरान विदेश से लौटे छात्रो ने पीएम के साथ अपना अनुभव साझा किया। विशेष रूप से वाराणसी पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र है और वह भारतीय जनता पार्टी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रचार के लिए शहर में मौजूद हैं।
Russia Ukraine War: 17 हजार लोगों की हो चुकी है वतन वापसी
बता दें कि अभी तक कुल 17 हजार भारतीय नागरिक यूक्रेन छोड़ कर स्वदेश लौट चुके हैं और यूक्रेन में फंसे शेष छात्रों को निकालने की सुविधा के लिए ऑपरेशन गंगा के तहत उड़ानें बढ़ा दी गई हैं। यूक्रेन छोड़ने वाले छात्रों में कुछ ऐसे भारतीय भी शामिल हैं जिन्होंने पहले कीव में भारतीय दूतावास में पंजीकरण नहीं कराया था।
गौरतलब है कि इससे पहले केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने कहा कि बुखारेस्ट, सुसेवा, कोसिसे, बुडापेस्ट और रेज़ज़ो से 19 उड़ानों से 3,726 भारतीयों को आज स्वदेश वापस लाया जाएगा। विशेष रूप से अमेरिकी C-17 ग्लोबमास्टर्स और IL-76 परिवहन विमान लगभग 400 यात्रियों के साथ लंबी दूरी तक उड़ान भरने में सक्षम हैं।
भारत ने यूक्रेनी अधिकारियों से किया अनुरोध
बता दें कि भारत ने आज रूस और यूक्रेन दोनों के उन दावों को खारिज कर दिया कि भारतीय छात्रों को खार्किव शहर में बंधक बनाया जा रहा है, और कहा कि उसने शहर और पड़ोसी क्षेत्रों से उन्हें बाहर निकालने के लिए विशेष ट्रेनों की व्यवस्था करने में यूक्रेनी अधिकारियों के समर्थन का अनुरोध किया है।
संबंधित खबरें…