प्रदूषण और पेड़ों की कटाई से पहाड़ भी अब तपते जा रहे हैं। दिल्ली जैसी गर्मी देहरादून में भी पड़ रही है। भारी गर्मी से अब बाजारों में लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है। लेकिन पहाड़ में बारिश की फुहारों ने मंगलवार को दिल्ली जैसी तपती गर्मी से बड़ी राहत दी है। उत्तराखंड के कई इलाकों में मंगलवार को झमाझम बारिश से लोगों के चेहरे खिल उठे। रुद्रप्रयाग और चमोली जिले में अच्छी बारिश हुई। जबकि, देहरादून के भी कुछ इलाकों में बारिश हुई। वहीं बाकी जिलों में हल्की बूंदाबांदी हुई, लोगों को चिलचिलाती गर्मी से निजात मिलने के साथ ही जंगलों में लगी आग बुझ गयी है। देहरादून में दोपहर साढ़े तीन बजे तेज हवाओं के साथ धूल उड़ी लेकिन बारिश की फुहार से लोगों को ठंडक मिली।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक आज भी राज्य में कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना है। राजधानी देहरादून में भी बादल कृपादृष्टि बरसा सकते हैं। जबकि, तापमान अधिकतम 39 डिग्री रहने का अनुमान है। हालांकि, मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्व में ही बारिश और तेज हवाओं की भविष्यवाणी की थी, लेकिन बादलों का दबाव मंगलवार दोपहर बाद तक बन पाया और काले बादलों ने तेज बारिश कर तपती गर्मी को कोसों पीछे धकेल दिया जिसके बाद तापमान तीन डिग्री तक गिर गया।

वहीं चारों धामों के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। हेमकुंड समेत सभी धामों में आज मौसम साफ रहेगा और धूप खिलेगी। मौसम विभाग की भविष्याणियों के अनुसार दिन में कुछ देर हल्के बादल छा सकते हैं, लेकिन बारिश होने की संभावना नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here