भगवान राम (Lord Rama) में आस्था रखने वाले पर्यटकों के लिए IRCTC ने ‘Dekho Apna Desh’ कार्यक्रम के तहत ‘Shri Ramayana Yatra’ की शुरुआत की है। भगवान श्री राम के दर्शन के लिए पहली ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से 7 नवंबर को राम की नगरी अयोध्या के लिए रवाना हो गई हुई थी। यात्रियों के उत्साह को ध्यान में रखते हुए IRCTC 4 और ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है। IRCTC के अधिकारियों के अनुसार, भारतीय रेलवे (Indian Railways) द्वारा Religious Tourism को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही।
अयोध्या समेत कई स्थानों के दर्शन होंगो। यह ट्रेन 17 दिनों की यात्रा में 7500 किमी की दूरी तय करेगी, 17 दिनों की यात्रा में अयोध्या, सीतामढ़ी और चित्रकूट सहित कई प्रमुख स्थानों पर जाएगी।

यात्रा का पहला पड़ाव अयोध्या होगा, जहां श्रीराम जन्मभूमि मंदिर, श्रीहनुमान मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे।

ट्रेन का अगला पड़ाव भगवान शिव की नगरी काशी होगी। फिर चित्रकूट और वहां से नासिक पहुंचेगी। नासिक के बाद प्राचीन किष्किन्धा नगरी हम्पी अगला पड़ाव होगा, जहां अंजनी पर्वत स्थित हनुमान जन्मस्थल के दर्शन कराए जाएंगे।

इस ट्रेन का आखिरी पड़ाव रामेश्वरम होगा। रामेश्वरम से चलकर ये ट्रेन 17वें दिन दिल्ली वापस पहुंचेगी।

आईआरसीटीसी ने इस ट्रेन के अलावा 4 और रामायण सर्किट ट्रेन चलाने का ऐलान किया है,अब 16 नवंबर को दूसरी ट्रेन, 25 नवंबर को तीसरी ट्रेन, 27 नवंबर चौथी और 20 जनवरी से पांचवीं ट्रेन चलाई जाएगी।
‘Shri Ramayana Yatra’
इस यात्रा के लिए एसी फर्स्ट क्लास की बुकिंग 1,02,095 रुपये और सेकंड क्लास में 82,950 रुपये में हुई है।
‘Shri Ramayana Yatra’
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस एसी पर्यटक ट्रेन में यात्री कोच के अतिरिक्त दो रेल डाइनिंग रेस्तरां, एक आधुनिक किचन कार है।
‘Shri Ramayana Yatra’
यात्रियों के लिए फुट मसाजर, मिनी लाइब्रेरी, आधुनिक स्वच्छ शौचालय और शॉवर क्यूबिकल आदि की सुविधा भी उपलब्ध है।

साथ ही सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड, इलेक्ट्रॉनिक लॉकर और सीसीटीवी कैमरे भी हर कोच में उपलब्ध रहेंगे।

‘Shri Ramayana Yatra’ ट्रेन को लेकर यात्रियों में इतना उत्साह है कि सभी सीटों की बुकिंग हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: