Rajnath Singh: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने इस बारे में ट्वीट कर खुद जानकारी दी। रक्षा मंत्री ने ट्वीट किया, ” मैं आज कोरोना संक्रमित पाया गया हूं। मुझमें हल्के लक्षण हैं। मैं घर पर क्वारंटीन हो चुका हूं। हाल ही में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं। वे खुद को आइसोलेट कर लें । साथ ही टेस्ट भी कराएं।”
Rajnath Singh ने ट्वीट कर दी जानकारी
कोरोना की तीसरी लहर ने कहर मचाना शुरू कर दिया है

Corona Update: भारत में कोरोना की तीसरी लहर ने कहर मचाना शुरू कर दिया है। देशभर में पिछले 24 घंटे में 1,79,723 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 146 लोगों की मौत हुई है।
Corona Update: पिछले 24 घंटे में 46,569 लोगों ने कोरोना को दी मात
भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 35,707,727 हो गई है। वहीं देश में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 7 लाख पार हो चुकी है। देश में अब तक 35,707,727 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। चिंता की बात है कि संक्रमितों के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या काफी कम रही है। पिछले 24 घंटे में 46,569 लोग ठीक हुए हैं।
Corona Update: दिल्ली में Positivity Rate खतरनाक स्तर पर पहुंचा

Corona Update: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस के 22,751 नए मामले सामने आए हैं, इस दौरान 10,179 रिकवरी हुईं और कोरोना से 17 लोगों की मौत हुई है। देश की राजधानी में संक्रमण दर 23.53 प्रतिशत तक पहुंच गया है।
नवी मुंबई में 4 दिन में 1390 पुलिसकर्मी हुए संक्रमित
Mumbai Corona Update: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई एक बार फिर से कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। नवी मुंबई में 4 दिन में 1390 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिनमें 180 वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। इनमें से 30 का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
ये भी पढ़ें
- Corona Vaccine 11 बार लेने का दावा करने वाले Brahamdev Mandal की बढ़ सकती है मुश्किलें, Madhepura में FIR दर्ज
- Corona Virus संक्रमण का है डर? सबसे पहले करें यह 6 काम
- Corona की बढ़ती रफ्तार, 24 घंटे में डेढ़ लाख नए मामले, Omicron के 67 मामले किए गए दर्ज