Rajasthan में कैबिनेट फेरबदल को लेकर बढ़ी हलचल, गोविंद सिंह डोटासरा ने दिया इस्तीफा, रविवावर को नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण

0
331
सचिन पायलट और सीएम अशोक गहलोत।

Rajasthan में कैबिनेट फेरबदल को लेकर हलचल बढ़ गयी है। इस बीच राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक रविवावर शाम को नए मंत्रियों को शपथ दिलायी जाएगी। फिलहाल ये तयशुदा तौर पर नहीं कहा जा सकता कि किन नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा। हालांकि कांग्रेस विधायकों का सूबे की राजधानी जयपुर में शुक्रवार शाम से ही पहुंचना शुरू हो गया है।

शनिवार को कैबिनेट की मीटिंग

सूत्रों के मुताबिक आज शनिवार को कैबिनेट की मीटिंग में राजस्थान सरकार के सभी मंत्रियों के इस्तीफे ले लिए जाएंगे और रविवार को नए सिरे से कैबिनेट का गठन किया जाएगा और नए मंत्रियों को शपथ दिलायी जाएगी। गौरतलब है कि राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन और सीएम अशोक गहलोत के बीच भी मुलाकात होनी है जिसमें नए कैबिनेट का स्वरूप तय होगा। सचिन पायलट और अजय माकन के बीच बैठक की भी अटकलें हैं।

तीन मंत्रियों ने की थी इस्तीफे की पेशकश

बता दें कि गोविंद सिंह डोटासरा, डॉ रघु शर्मा और हरिश चौधरी ने मंत्री पद से इस्तीफे की पेशकश की थी। जयपुर पहुंचे अजय माकन ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि तीनों ने मंत्री पद से इस्तीफा देकर संगठन के लिए काम करने की इच्छा जताई है।

ऐसा अनुमान है कि राजस्थान में पार्टी के भीतर संतुलन बनाने के लिए कांग्रेस आलाकमान सचिन पायलट गुट के विधायकों को कैबिनेट में शामिल करेगा।

यह भी पढ़ें: Supreme Court ने Rajasthan में बजरी खनन को दी हरी झंडी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here