पेट्रोल-डीजल और गैस की कीमतों में बढ़ोत्तरी के विरोध में कांग्रेस द्वारा सोमवार को बुलाए गए भारत बंद का कई विपक्षी दलों ने समर्थन किया। देश के कई जिलों में रैलियां निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया। वहीं इसी बीच महाराष्ट्र नव निर्माण सेना एमएनएस के प्रमुख राज ठाकरे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार यूपीए सरकार से भी खराब है।
इस विवाद को लेकर शिवसेना और मनसे के बीच विवाद बढ़ सकता है। दरअसल राज ठाकरे मीडिया से बात कर रहे थे और इसी दौरान पत्रकारों ने उनसे सवाल करते हुए पूछा कि शिवसेना कह रही है कि बंद असफल रहा। इस सवाल का जवाब देते हुए राज ठाकरे ने कहा, ‘आपको पता होगा कि कुत्ते की एक ऐसी प्रजाति भी होती है जिसे यह पता नहीं होता है कि उसे देखना किधर है। शिवसेना की भी यही हालत है। जब उनका पैसा अटक जाता है तो वह गठबंधन से बाहर आने की बात करते हैं और जब उनका काम निकल जाता है तो वो चुप हो जाते हैं।’
There’s a breed of dog which doesn’t know which way to look at. Same is Shiv Sena’s situation. When their money gets stuck, they talk of stepping out of alliance, when their work is done, they go silent: Raj Thackeray,MNS when asked ‘Shiv Sena has said #BharatBandh was a failure’ pic.twitter.com/WekXjnmhem
— ANI (@ANI) September 10, 2018
राज ठाकरे ने कहा कि शिवसेना की शासन में कोई भूमिका तक नहीं है। ठाकरे ने कहा, ‘देश 4 सालों से यह सब देख रहा है। शिवसेना ने जो कुछ किया वह डीजल और पेट्रोल की कीमतों पर संपादकीय लिखना भर था। राज यहीं नहीं रूके, उन्होंने आगे कहा, ‘देश यह पिछेल चार वर्षों से देख रहा है। सबको पता है कि उन्होंने डीजल और पेट्रोल की कीमतों को लेकर किस तरह के संपादकीय लिखे थे। उनके पास निभाने के लिए कुछ नहीं है। उन्हें पता ही नहीं है कि उन्हें करना क्या है। उन्हें तरजीह देने की कोई आवश्यकता नहीं है।’
आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर घमासान मचा हुआ है। सोमवार को कांग्रेस समेत 22 दलों ने ‘भारत बंद’ रखा। शाम होते-होते सड़क का ये झगड़ा सोशल मीडिया पर भी दिखा। पहले बीजेपी ने अपनी तरफ से पेट्रोल-डीजल की कीमतों का चार्ट ट्विटर पर शेयर किया, ठीक इसके बाद क्रूड ऑयल की कीमतों के साथ एक ऐसा ही चार्ट कांग्रेस ने शेयर कर पलटवार किया।