भारतरत्न Nanaji Deshmukh की पुण्यतिथि पर वरिष्‍ठ नेताओं ने उन्हें दी श्रद्धांजलि, गृह मंत्री Amit Shah बोले – नानाजी देशमुख थे एक सच्चे कर्मयोगी

0
498
Nanaji Deshmukh Punyatithi

Nanaji Deshmukh Punyatithi: समाज सेवक एवं ग्राम विकास के प्रणेता भारतरत्न नानाजी देशमुख की पुण्यतिथि पर कई नेताओं ने उन्‍हें याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। नानाजी देशमुख की पुण्यतिथि पर गृह मंत्री Amit Shah, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, BJP के प्रवक्‍ता संबित पात्रा, मध्यप्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा, बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय और कई अन्य नेताओं ने उन्हें याद किया है।

Nanaji Deshmukh Punyatithi

Nanaji Deshmukh की पुण्यतिथि पर गृह मंत्री अमित शाह ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, ”भारत रत्न नानाजी देशमुखजी एक सच्चे कर्मयोगी थे। उन्होंने गांव, गरीब व किसान को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने हेतु पूरा जीवन समर्पित किया। सत्ता व पद के मोह से दूर उनका ऋषि तुल्य तपस्वी जीवन व ग्रामोत्थान के विचार राष्ट्र की प्रेरणा का केंद्र है। आज उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें चरणवंदन।”

केंद्रीय परिवहन मंत्री Nitin Gadkari ने Nanaji Deshmukh की पुण्यतिथि पर ट्वीट किया, ”मानवता के सच्चे उपासक, महान समाजसेवी राष्ट्रऋषि भारत रत्न नानाजी देशमुख जी की पुण्यतिथि पर उनके चरणों में कोटि-कोटि वंदन।”

सोशल मीडिया पर नानाजी देशमुख की पुण्यतिथि पर उनको याद करते हुए केंद्रीय मंत्री Dharmendra Pradhan ने लिखा, ”प्रबुद्ध समाज सेवक, अन्त्योदय और ग्रामोदय जैसी प्रगतिशील विचारधाराओं के जनक, राष्ट्रऋषि, ‘भारत रत्न’ नानाजी देशमुख जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। मानवता की सेवा में समर्पित उनका तपस्वी जीवन सदा हम सब का मार्गदर्शन करता रहेगा।”

2019 में Nanaji Deshmukh को मिला था भारत रत्न

2Nanaji Deshmukh Punyatith

चंडिकादास अमृतराव देशमुख, जिन्हें नानाजी देशमुख के नाम से जाना जाता है वो देश के एक समाज सुधारक और राजनेता थे। अपने जीवन में उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में काम किया था। समाज के लिए उनके योगदान को देखते हुए 2019 में भारत सरकार द्वारा उन्हें मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। बता दें कि Nanaji Deshmukh भारतीय जनसंघ के नेता थे और राज्यसभा के सदस्य भी थे।

34Nanaji Deshmukh Punyatith

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here