Prophet Muhammad Row: विधायक टी.राजा सिंह को बीजेपी से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही टी.राजा सिंह को पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है। टी.राजा सिंह ने पैगम्बर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी जिसके बाद पार्टी ने उन्हें निलंबित करने का फैसला किया। इसी के साथ पार्टी ने राजा को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 10 दिन में जवाब मांगा है कि आखिर उन्हें पार्टी में क्यों रखा जाए।
Prophet Muhammad Row: वीडियो क्लिप किया था जारी
हाल ही में बीजेपी विधायक ने स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी की आलोचना करते हुए सोमवार को एक वीडियो जारी किया था। इस वीडियो में वह कथित तौर पर एक धर्म विशेष के खिलाफ विवादित टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं।
Prophet Muhammad Row: कई इलाकों में दर्ज हुई एफआईआर
इसके बाद विशेष समुदाय के कुछ लोगों ने टी.राजा सिंह की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हैदराबाद के कुछ हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया था और ‘ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन’ (एआईएमआईएम) के सूत्रों ने बताया कि पार्टी के कई विधायक हैदराबाद नगर निगम के पार्षद पुलिस थाने पहुंच गए थे।
इसके बाद दबीरपुर पुलिस थाने के निरीक्षक जी कोटेश्वर राव के मुताबिक, ‘टी.राजा सिंह के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों में शत्रुता को बढ़ावा देने, जानबूझकर और धार्मिक मान्यताओं का अपमान करके किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को आहत करने की मंशा तथा आपराधिक धमकी के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है।
संबंधित खबरें:
Nupur Sharma की गिरफ्तारी पर रोक जारी, SC ने सभी केस किए दिल्ली ट्रांसफर