राज्यसभा सांसद Priyanka Chaturvedi ने मोदी सरकार के चुनाव सुधार बिल पर कड़ा हमला करते हुए आरोप लगाया है कि Aadhaar से चुनाव पहचान पत्र को लिंक करना आम आदमी के लिए पेगासस जैसा है।
शिवसेना सांसद Priyanka Chaturvedi ने चुनाव सुधारों पर छिड़ी बहस में कहा कि सरकार के वोटर आई कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना एक गैर जरूरी कदम है। यह आम लोगों की निजता का हनन है।
Aadhaar मात्र पहचान पत्र के लिए बने हैं
उन्होंने कहा कि आधार कार्ड सरकार की ओर से मात्र पहचान पत्र के लिए बने हैं और उनका इस्तेमाल उसी के लिए होना चाहिए। जबकि वोटर आईडी कार्ड आम आदमी के मतदान को संपन्न कराने के लिए बने हैं, उसका प्रयोग चुनाव तक ही सीमित रखना चाहिए।

शिवसेना सांसद Priyanka Chaturvedi ने इस मामले में एक ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘चुनाव सुधार के लिए जो आधार और चुनाव पहचान पत्र को लिंक किया जा रहा है वो दरअसल आम आदमी के लिए पेगासस है। आओ ताकझांक करें, हर घर की जासूसी करें, लोकतंत्र को खत्म करें’।
मालूम हो कि मोदी सरकार ने विपक्ष के हंगामे के बीच वोटर कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने की बात करने वाला चुनाव सुधार बिल को लोकसभा में सोमवार को पारित कर दिया।
लोकसभा में भारी हंगामे के बीच केंद्र सरकार ने चुनाव कानून (संशोधन) विधेयक 2021 को पारित किया। यह विधेयक चुनावी पंजीकरण अधिकारियों को मतदाता के रूप में पंजीकरण करने वाले लोगों की आधार कार्ड संख्या प्राप्त करने की अनुमति देता है।
सरकार ने वोटर कार्ड से Aadhar को जोड़ने का फैसला किया है
मालूम हो कि केंद्र सरकार चुनाव सुधारों को लेकर एक अहम कदम उठाने जा रही है। वोटर आईकार्ड को Aadhar Card से जोड़ने का सरकार ने फैसला किया है। लोकसभा में कानून मंत्री किरण रिजिजू ने चुनाव सुधार संबंधी विधेयक पेश किया।

इस विधेयक के जरिए जन प्रतिनिधि कानून 1950 और जन प्रतिनिधि कानून 1951 में बदलाव किया जाएगा। जिसे चुनाव सुधारों की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। पिछले हफ्ते ही केंद्रीय कैबिनेट ने इन बदलावों को मंजूरी दी थी। सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल इसे ऐच्छिक या वैकल्पिक बनाया जा रहा है। मतलब कि लोगों को अपने वोटर कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने या न जोड़ने का विकल्प दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: Aadhar Card से जुड़ेगा Voter ID Card, लोकसभा से चुनाव कानून (संशोधन) विधेयक 2021 को मिली मंजूरी