कठुआ गैंगरेप मामले में एक तरफ जहां पूरा देश दुखी और आक्रोशित है तो वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के भी आंसू छलक आए। जम्मू-कश्मीर स्थित श्री माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी में संबोधन के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और महबूबा मुफ्ती ने कठुआ मामले को देश के लिए बेहद अपमानजनक और शर्मनाक बताया। रामनाथ कोविंद ने कहा कि बच्ची के साथ जो कुछ भी हुआ उसकी कल्पना भी नहीं कर सकते। कोविंद ने कहा, ‘कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की बेटियां अपना वर्चस्व लहरा रही है। आज दुनिया भारतीय बेटियों का लोहा मान रही है। लेकिन हम कुछ नहीं कर पा रहे हैं।’ इस दौरान कोविंद ने मैरी कॉम, मनिका, सानिया नेहवाल, पीवी सिंधु के नामों का उदाहरण भी दिया।

जम्मू-कश्मीर में श्री माता वैष्णों देवी यूनिवर्सिटी के छठें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कोविंद ने कहा, एक बच्ची के साथ जो कुछ भी प्रदेश में हुआ बेहद गलत था। उन्होंने कहा कि आजादी के 70 साल बाद भी अगर देश के किसी हिस्से में इस तरह की घटना होती है तो यह बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा, हम कहां जा रहे हैं, कैसा समाज बना रहे हैं। यह सुनिश्चित करना हमारी ज़िम्मेदारी है कि किसी भी बच्ची या महिला के साथ आगे फिर कभी ऐसी घटना न हो।’

बता दें कि कठुआ में एक नाबालिग लड़की के साथ हुए बर्बरता औऱ हत्या के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। भारतीय मीडिया के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय मीडिया में भी इसको लेकर काफी गुस्सा है। यहां तक की अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने भी इस घटना को बड़े ही प्रमुखता से छापा है। जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी इस घटना को लेकर दुख प्रकट किया था। उन्होंने कहा था कि ‘समाज में कुछ न कुछ तो ग़लत हो रहा है. नहीं तो माता वैष्णो देवी की स्वरूप उस छोटी सी बच्ची के साथ कोई इतने वहशीपन के साथ कैसे पेश आ सकता था।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here