सूरत में Hostel Phase-1 के भूमि पूजन समारोह में बोलें PM- अब पढ़ाई का मतलब सिर्फ डिग्री नहीं

0
333
Narendra modi
Narendra modi

गुूजरात में आने वाले चुनावों के मद्देनजर आज प्रधानमंत्री Narendra Modi ने सूरत (Surat) में सौराष्ट्र पटेल सेवा समाज (Saurashtra Patel Seva Samaj) द्वारा निर्मित छात्रावास फेज-1 (Hostel Phase-1) के भूमि पूजन समारोह में Video Conference के माघ्‍यम से शामिल हुए। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि इस स्थान को इसलिए विकसित किया गया था ताकि शिक्षा का प्रसार किया जा सके, गांव के विकास से जुड़े कामों में तेजी लाई जा सके। 

कार्यक्रम के दौरान सरदार पटेल (Sardar Patel) को याद करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरदार साहब ने कहा भी था- ” जाति और पंथ को हमें रुकावट नहीं बनने देना है। हम सभी भारत के बेटे और बेटियां हैं। हम सभी को अपने देश से प्रेम करना चाहिए, परस्पर स्नेह और सहयोग से अपना भाग्य बनाना चाहिए “

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति से छात्रों की स्किल बढ़ेंगी

उन्‍होंने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में प्रोफेशनल कोर्सेस की पढ़ाई स्थानीय भाषा में कराए जाने का विकल्प भी दिया गया है। अब पढ़ाई का मतलब डिग्री तक ही सीमित नहीं है, बल्कि पढ़ाई को स्किल के साथ जोड़ा जा रहा है। देश अपने पारंपरिक स्किल्स को भी अब आधुनिक संभावनाओं से जोड़ रहा है।

जिन लोगों ने देश की आजादी में भूमिका निभाई उनके बारे में जानना जरूरी : प्रधानमंत्री मोदी

देश के महान स्‍वतंत्रता सेनानी को याद करते हुए उन्‍होंने कहा कि भारत इस समय अपनी आजादी के 75वें वर्ष में है। ये अमृतकाल हमें नए संकल्पों के साथ ही, उन व्यक्तित्वों को याद करने की भी प्रेरणा देता है, जिन्होंने जनचेतना जागृत करने में बड़ी भूमिका निभाई। आज की पीढ़ी को उनके बारे में जानना बहुत आवश्यक है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘सबका साथ, सबका विकास’ का सामर्थ्य क्या होता है ये भी मैंने गुजरात से ही सीखा है। एक समय गुजरात में अच्छे स्कूलों की कमी थी, अच्छी शिक्षा के लिए शिक्षकों की कमी थी। उमिया माता का आशीर्वाद लेकर, खोड़ल धाम के दर्शन करके मैंने इस समस्या के समाधान के लिए लोगों को अपने साथ जोड़ा।

उन्‍होंने अर्थव्यवस्था पर बोला कि कोरोना के कठिन समय के बाद हमारी अर्थव्यवस्था ने जितनी तेजी से वापसी की है, उससे पूरा विश्व भारत को लेकर आशा से भरा हुआ है। अभी हाल में एक विश्व संस्था ने भी कहा है कि भारत फिर दुनिया की सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है।

यह भी पढ़ें : Kumar Vishwas ने गांधी-सावरकर बहस पर दी अपनी राय, आर्यन खान मामले पर भी दिया रिएक्शन

PM Modi करेंगे 20 अक्टूबर को Kushinagar अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here