PM मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाने पर दिल्ली में 6 लोग गिरफ्तार, 100 से ज्यादा पर FIR दर्ज

0
151
PM Modi on Opposition
PM Modi on Opposition

PM Modi Poster: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाने पर दिल्ली पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, इसके साथ ही 100 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन पोस्टरों पर मोदी हटाओ-देश बचाओ लिखा था।

23 01 2023 pm modi 123 23306407 18459732

PM Modi Poster: प्रिंटिंग प्रेस का नाम नहीं

सीपी दीपेंद्र पाठक ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए बताया कि, आम आदमी पार्टी के दफ्तर से निकलते समय एक वैन को रोका गया जिसमें 10 हजार से ज्यादा पोस्टर थे। उन सभी पोस्टर को जब्त कर लिया गया। उन्होंने आगे कहा कि इन पोस्टर्स पर प्रिंटिंग प्रेस का नाम नहीं था। मामले में प्रिंटिंग प्रेस अधिनियम और संपत्ति विरूपण अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक,दिल्ली शहर से करीब 2000 पोस्टरों को हटाया गया है। सीपी दीपेंद्र पाठक ने बताया कि जिस वैन को रोका गया उससे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जब उस शख्स से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके मालिक ने उसे यहां पर पोस्टरों की डिलीवरी के लिए कहा था। पुलिस ने बताया कि दो प्रिंटिंग प्रेस फर्मों को 50-50 हजार पोस्टर बनाने का ऑर्डर दिया गया था।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here