Budget 2022: वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने मंगलवार को केंद्रीय बजट 2022-23 को पेश कर दिया है। केंद्रीय बजट को लेकर PM Narendra Modi ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी पूरी टीम को बधाई दी है और इसे People Friendly और Progressive बताया है। बजट को लेकर उन्होंने यह भी कहा कि ये बजट 100 साल की भयंकर आपदा के बीच, विकास का नया विश्वास लेकर आया है। ये बजट, अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ ही सामान्य मानवी के लिए, अनेक नए अवसर बनाएगा।
बजट का एक महत्वपूर्ण पहलू है गरीब का कल्याण
बजट से नौकरी मिलने की संभावना को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि ये बजट More Infrastructure, More Investment, More Growth और More Jobs की नई संभावनाओं से भरा हुआ है। इससे Green Jobs का भी क्षेत्र और खुलेगा। बजट को गरीब कल्याणी बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस बजट का एक महत्वपूर्ण पहलू है- गरीब का कल्याण। हर गरीब के पास पक्का घर हो, नल से जल आता हो, उसके पास शौचालय हो, गैस की सुविधा हो, इन सभी पर विशेष ध्यान दिया गया है। इसके साथ ही आधुनिक इंटरनेट कनेक्टिविटी पर भी उतना ही जोर है।
पहली बार देश में पर्वतमाला योजना की जा रही है शुरू
पीएम मोदी ने पर्वतमाला योजना को लेकर कहा है कि हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, नॉर्थ ईस्ट, ऐसे क्षेत्रों के लिए पहली बार देश में पर्वतमाला योजना शुरू की जा रही है। ये योजना पहाड़ों पर ट्रांसपोर्टेशन की आधुनिक व्यवस्था का निर्माण करेगी।
उन्होंने यह भी कहा कि भारत के कोटि-कोटि जनों की आस्था, मां गंगा की सफाई के साथ-साथ किसानों के कल्याण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, इन पांच राज्यों में गंगा किनारे, नैचुरल फॉर्मिंग को प्रोत्साहन दिया जाएगा।
Budget 2022 की 7 बातें
वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने मंगलवार को केंद्रीय बजट 2022-23 को पेश कर दिया है। वित्त मंत्री ने रेलवे के क्षेत्र, स्वास्थ्य, जल, क्रिप्टोकरेंसी, Blockchain, कृषि के क्षेत्र,केन-बेतवा लिंक परियोजना और आदि को लेकर घोषणा की है।

- Union Budget 2022: हर घर नल से जल का कवरेज 8.7 करोड़ है, जिसमें से 5.5 करोड़ घरों को पिछले 2 वर्षों में ही नल का पानी उपलब्ध कराया गया था। इस योजना के लिए वर्ष 2022-23 में 60,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
- Union Budget 2022: वर्ष 2022-23 में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पीएम आवास योजना के तहत 80 लाख घरों के निर्माण को पूरा करने के लिए 48,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
- Union Budget 2022: पीएम ई विद्या के ‘वन क्लास, वन टीवी चैनल’ कार्यक्रम को 12 से 200 टीवी चैनलों तक बढ़ाया जाएगा। यह सभी राज्यों को कक्षा 1 से 12 तक क्षेत्रीय भाषाओं में सप्लीमेंट्री शिक्षा प्रदान करने में सक्षम बनाएगा।

- उद्यम, ई-श्रम, एनसीएस और असीम पोर्टल आपस में जुड़ेंगे और अब ये लाइव ऑर्गेनिक डेटाबेस के साथ काम करने वाले प्लेटफॉर्म होंगे, इनसे क्रेडिट सुविधाएं बढ़ेंगी जो कि उद्यमिता के लिए संभावनाएं बनेंगी।
- पांच नदी लिंक क्रमश: दमनगंगा-पिंजल, तापी-नर्मदा, गोदावरी-कृष्णा, कृष्णा-पेन्नार और पेन्नार-कावेरी के लिए ड्राफ्ट डीपीआर को अंतिम रूप दिया गया है। 44,605 करोड़ रुपये के केन-बेतवा लिंक परियोजना का कार्यान्वयन किसानों और स्थानीय आबादी को सिंचाई, खेती और आजीविका की सुविधा प्रदान करने वाली 9 लाख हेक्टेयर से अधिक किसानों की भूमि की सिंचाई के लिए किया जाएगा।
- रेलवे छोटे किसानों और छोटे व मध्यम उद्यमों के लिए नए प्रोडक्ट और कुशल लॉजिस्टिक सर्विस तैयार करेगा। स्थानीय उत्पाद की आपूर्ति श्रृंखला में मदद के लिए ‘एक स्टेशन, एक उत्पाद’ होगा।
- 2022-23 के बीच नेशनल हाईवे की लंबाई 25,000 किमी तक बढ़ाई जाएगी, हाईवे विस्तार पर 20 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। पीएम गतिशक्ति योजना के तहत मास्टरप्लान में आर्थिक परिवर्तन, निर्बाध मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी और लॉजिस्टिक्स दक्षता के लिए 7 इंजन शामिल होंगे।

- Budget 2022: वित्त मंत्री Nirmala Sitaraman ने की घोषणा, रक्षा खरीद पूंजी का 68% घरेलू उद्योग के लिए किया जाएगा निर्धारित
- Budget 2022: Crypto Currency को लेकर हुई बड़ी घोषणा, सरकार लगाएगी कमाई पर 30% टैक्स
- Income Tax Budget 2022: केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों के Tax Deduction की सीमा बढ़ाकर 14% की गई।
- Budget 2022: Blockchain Technologies से डिजिटल रुपया किया जाएगा जारी, 2022-23 से RBI करेगा Release
- Budget 2022: शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र के लिए गए कई बड़े फैसले