PM Modi Meeting On Corona: देश में एक बार फिर से कोरोना के बढ़ते मामले लोगों को चिंता में डाल रहे हैं। इसको लेकर केंद्र की मोदी सरकार पहले से ही सतर्क हो चुकी है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कोविड से संबंधित स्थिति और सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की गई। इसमें पीएम के साथ स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, गृह मंत्री अमित शाह, उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, स्वास्थ्य और गृह मंत्रालय के कई अधिकारी मौजूद रहे। पीएम ने बैठक में कई निर्देश दिए हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी है।
PM Modi Meeting On Corona: पीएम मोदी ने दिए ये निर्देश
पीएम मोदी के द्वारा की गई समीक्षा बैठक में चर्चा को लेकर पीएमओ (प्रधानमंत्री कार्यालय) ने जानकारी दी है। पीएमओ के अनुसार, “उन्होंने(पीएम मोदी) निर्देश दिया कि राज्यों के साथ आईआरआई/एसएआरआई मामलों की प्रभावी निगरानी और इन्फ्लुएंजा, सार्स-सीओवी-2 और एडेनोवायरस के परीक्षण का पालन किया जाए। इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने पर्याप्त बिस्तरों और स्वास्थ्य मानव संसाधनों की उपलब्धता के साथ-साथ स्वास्थ्य सुविधाओं में इन्फ्लुएंजा और कोविड-19 के लिए आवश्यक दवाओं और रसद की उपलब्धता सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया।”
पीएमओ ने आगे बताया “उन्होंने(पीएम) इस बात पर प्रकाश डाला कि कोविड-19 महामारी खत्म नहीं हुई है और नियमित आधार पर देश भर में स्थिति की निगरानी करने की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री ने टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण और कोविड उपयुक्त व्यवहार की 5-गुना रणनीति पर ध्यान केंद्रित करने, प्रयोगशाला निगरानी बढ़ाने और सभी गंभीर तीव्र श्वसन बीमारी (SARI) मामलों की जांच करने की सलाह दी। यह सुनिश्चित करने के लिए मॉक ड्रिल नियमित रूप से आयोजित की जानी चाहिए कि हमारे अस्पताल सभी आपात स्थितियों के लिए तैयार हैं।”
PM Modi Meeting On Corona: क्या कहते हैं स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े?
देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। इन मामलों में वृद्धि पिछले ही दिनों से देखी गई है। बुधवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, 1134 कोरोना के नए मामलों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही एक्टिव मामलों की संख्या 7 हजार के पार हो गई है। मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, डेली पॉजिटिव कोरोना रेट इस वक्त 1.09 फीसदी और साप्ताहिक 0.98 फीसदी है।
देश में अब तक कोरोना के कुल 4 करोड़ 46 लाख 98 हजार 118 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। बीते दिनों दिल्ली, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ में कोरोना से एक-एक मौत भी हुई है। देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अभी तक 5 लाख 30 हजार 810 हो गई है।
इस बीच बात कोरोना के वैक्सिन की भी कर लें। मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक देश में कोरोना के कुल 220.65 करोड़ वैक्सिन के खुराक दी जा चुकी है।
यह भी पढ़ेंः
दिल्ली में ब्रिटेन उच्चायोग की घटाई गई सुरक्षा! हाई कमीश्नर एलेक्स एलिस…