मां के बाद देश के प्रति PM Modi ने निभाया कर्तव्य, बंगाल को दी 7,800 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

0
101
PM
PM

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने वाले थे। लेकिन उनकी मां के निधन की वजह से पीएम मोदी को अहमदाबाद गुजरात जाना पड़ा। हालांकि पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 7,800 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई। रेलवे परियोजनाओं के उद्घाटन समारोह के दौरान पीएम मोदी ने कहा, “मुझे पश्चिम बंगाल आना था लेकिन निजी कारणों से मैं वहां नहीं आ सका। मैं बंगाल के लोगों से माफी मांगता हूं। बता दें कि पीएम मोदी ने 2,550 करोड़ रुपये से अधिक की कई सीवरेज बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला और उद्घाटन किया। उन्होंने कोलकाता मेट्रो की पर्पल लाइन के जोका-तारातला खंड का उद्घाटन किया।

आपकी मां का मतलब हमारी मां भी है- सीएम ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर दुख जताते हुए और कोलकाता में वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन के लिए उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा कि पीएम मोदी की मां हमारी भी मां हैं। बंगाल के सीएम ने कहा, “पश्चिम बंगाल के लोगों की ओर से, हमें यह अवसर देने के लिए मैं आपको बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं। यह आपके लिए एक दुखद दिन है। आपकी मां का मतलब हमारी मां भी है। भगवान आपको अपना काम जारी रखने की शक्ति दे। कृपया थोड़ा आराम करें।”

यह भी पढ़ें: