देश में बढ़ती महंगाई के बीच पेट्रोल और डीजल की कीमतें (Petrol and Diesel Prices) शनिवार को देश भर में अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं क्योंकि ईंधन की दरों में फिर से 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।
आज दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल की कीमत 105.49 प्रति लीटर और मुंबई में 111.43 प्रति लीटर हो गई है। मुंबई में डीजल 102.15 प्रति लीटर पर पहुंच गया जबकि दिल्ली में इसकी कीमत 94.22 रूपये है।
लगातार तीसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दामों की कीमतों में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। 12 और 13 अक्टूबर को दाम में कोई भी उछाल नहीं आया था। कीमत में बढ़ोत्तरी के बाद पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कोलकाता (Kolkata) में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 106.10 रुपये और 97.33 रुपये और चेन्नई (Chennai) में 102.70 रुपये और 98.59 रुपये हो गई है।
कर्नाटक के बेंगलुरु में पेट्रोल 109.16 प्रति लीटर और डीजल 100.00 पर बिक रहा है तो हैदराबाद में एक लीटर पेट्रोल अब 109.73 पर और डीजल एक लीटर डीजल के लिए 102.80 पर उपलब्ध है। पिछले तीन सप्ताह में पेट्रोल की कीमतों में 15वीं बढ़ें हैं और डीजल की कीमतों में 18वीं बार वृद्धि हुई है।
युवा कांग्रेस ने किया विरोध प्रर्दशन
देश में पेट्रोल, डीजल और गैस की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर कांग्रेस पार्टी की युवा इकाई भारतीय युवा कांग्रेस (IYC) के सदस्यों ने दिल्ली में पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी (Hardeep Puri) के आवास के सामने विरोध प्रदर्शन किया। प्रर्दशन के दौरान उन्होंने पेट्रोल, डीजल और गैस की कीमतों को कम करने की मांग की।
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि को लेकर कल पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने भी केंद्र सरकार को घेरा था। एक चैनल को दिए साक्षात्कार में उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार लोगों से जबरन 33 प्रतिशत कर वसूल कर रही है।
यह भी पढ़ें : Petrol- Diesel Price Today : जानें क्या है आपके शहर में Petrol – Diesel का नया रेट
Petrol- Diesel Price Today : जानें क्या है आपके शहर में Petrol – Diesel का नया रेट