Penalty on Google: अमेरिकी टेक कंपनी गूगल पर भारत में एक बार फिर से जुर्माना लगाया गया है। कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने एक हफ्ते में दूसरी बार गूगल पर कार्रवाई की है और 936.44 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही सीसीआई ने गूगल को अपनी प्ले स्टोर पॉलिसी में सुधार करने की भी बात कही है। इससे पहले गूगल पर सीसीआई ने गत गुरुवार को करोड़ों रुपये का जुर्माना लगाया था।

Penalty on Google: भारतीय ग्राहकों के लिए बड़ा झटका-गूगल
बता दें कि गत गुरुवार को भी भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने गूगल पर 1338 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था। इसके साथ ही सीसीआई ने अपने आदेश में गूगल को अनुचित कारोबारी गतिविधियों को बंद करने के निर्देश भी दिए थे। हालांकि तब गूगल ने भी अपनी बात रखी थी। उसने कहा था कि यह कार्रवाई भारतीय ग्राहकों के लिए बड़ा झटका है। हम प्रतिस्पर्धा-विरोधी प्रथाओं के लिए 1,338 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने वाले सीसीआई के आदेश की समीक्षा करेंगे।

क्या है पूरा मामला?
सीसीआई ने मंगलवार को दूसरी बार गूगल पर लगभग 936 करोड़ का जुर्माना लगाया। दरअसल, देश में एंड्रॉयड आधारित स्मार्टफोन के ग्राहकों ने मजबूत स्थिति का दुरुपयोग करने को लेकर गूगल की शिकायत दर्ज कराई थी, इसके बाद सीसीआई ने अप्रैल, 2019 में गूगल के खिलाफ जांच के आदेश जारी किए थे। अब सीसीआई ने यह कार्रवाई करते हुए आरोप लगाया कि गूगल मार्केट में अपने वर्चस्व का गलत इस्तेमाल करके अपने पेमेंट ऐप और इन-ऐप पेमेंट सिस्टम को गलत तरीके से बढ़ावा दे रहा है। जुर्माना लगाते हुए सीसीआई ने गूगल से इसमें सुधार करने की बात कही है।
बता दें कि कोई भी ऐप डेवलपर अगर गूगल प्लेस्टोर पर अपनी ऐप को बेचना चाहता है या फिर ऐप/ मोबाइल गेम के सहारे पैसा कमाना चाहता है तो उसे गूगल का पेमेंट सिस्टम का इस्तेमाल करना होता है, जो कि सीसीआई के अनुसार उसके कानून का उल्लंघन है।
यह भी पढ़ेंः
Bitcoin में सुस्ती तो Ethereum में दिखा उछाल, जानें XRP, Dogecoin समेत अन्य करेंसी का हाल…
पीएम बनने पर अपने पहले भाषण में क्या बोले ऋषि सुनक, पढ़ें भाषण की बड़ी बातें…