Parliament Winter Session:चुनावी गहमागहमी के बीच संसद का शीतकालीन सत्र आज यानी बुधवार से शुरू हो रहा है। कामकाज के लिहाज से वैसे तो यह सत्र सिर्फ 17 दिनों का ही है, लेकिन कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने मंगलवार को सर्वदलीय बैठक में जिस तरह का रुख दिखाया है, उससे इस सत्र के गर्म रहने के आसार हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संसद के शीतकालीन सत्र के पहले मीडिया से रूबरू होंगे।
शीतकालीन सत्र के लिए भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के एजेंडे में 16 नए बिल शामिल हैं।बता दें कि कांग्रेस सहित दूसरे विपक्षी दलों ने चुनाव आयुक्त की एक दिन में नियुक्ति, चीन के साथ सीमा पर तनाव, महंगाई, ईडब्ल्यूएस आरक्षण की फिर से समीक्षा जैसे विषयों पर सरकार से चर्चा की मांग की है।संसद का शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर से शुरू होकर 29 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान दोनों सदनों की कुल 17 बैठकें होंगी।

Parliament Winter Session: मुलायम सिंह यादव के सम्मान में एक घंटे के लिए स्थगित रहेगी लोकसभा
Parliament Winter Session: लोकसभा आज यानी बुधवार को एक घंटे के लिए स्थगित रहेगी। अधीर रंजन चौधरी के नेतृत्व में विपक्षी सांसदों ने वरिष्ठ नेता और मौजूदा सांसद मुलायम सिंह यादव के सम्मान में स्पीकर से सदन को आधे दिन के लिए स्थगित करने का अनुरोध किया है।
Parliament Winter Session: कई अहम विधेयक होंगे पेश
संसद के शीतकालीन सत्र में कई विधेयक आज पेश किए जाएंगे। इनमें व्यापार चिह्न (संशोधन) विधेयक, 2022, वस्तुओं का भौगोलिक संकेत (पंजीकरण और संरक्षण) (संशोधन) विधेयक, 2022 और मल्टी-स्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटी (संशोधन) बिल, 2022 और नेशनल डेंटल कमीशन बिल, 2022 शामिल हैं। सरकार के एजेंडे में एंटी-मैरीटाइम पाइरेसी बिल, 2019 भी शामिल है, जिसे 9 दिसंबर को लोकसभा में पेश किया गया था।
संबंधित खबरें
- MCD Elections 2022: जानिए उन वार्डों का हाल जहां राजनीति के दिग्गजों ने डाला था वोट
- MCD Election Results 2022 Live Updates: पहले रुझान में AAP को जबरदस्त बढ़त, पार्टी मुख्यालाय में जश्न की तैयारियां शुरू