Parliament Budget Session 2022: संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होने वाले है। 1 फरवरी को आम बजट पेश किया जाएगा। सत्र 8 अप्रैल को समाप्त होगा। जानकारी के अनुसार सत्र का पहला भाग 11 फरवरी को समाप्त होगा। एक महीने के अवकाश के बाद 14 मार्च से दूसरे भाग की शुरुआत होगी।
Parliament Budget Session 2022 से पहले कोरोना का कहर

संसद के बजट सत्र से पहले कोरोना संकट देश में काफी तेजी से बढ़ रहा है। पिछले दो दिनों से देश में संक्रमण के दो लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। जनवरी महीने में संसद के 400 से ज्यादा कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हाल ही में लोकसभा अध्यक्ष ने संसद भवन का दौरा कर जरूरी निर्देश दिए थे।
पांच राज्यों में चुनाव के बीच इस सत्र को अहम माना जा रहा है
बताते चलें कि 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से के बीच आयोजित इस बजट को बेहद अहम माना जा रहा है। बजट सत्र को लेकर वैसे भी आम लोगों में भी एक जिज्ञासा रहती है। चुनाव को देखते हुए यह सत्र हंगामेदार होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें
- UP Election 2022: BJP विधायक Harishankar Mahaur का इस्तीफा सोशल मीडिया पर वायरल, कहा- विरोधियों की साजिश
- Guwahati-Bikaner Express Derailment: डोमोहानी के पास पटरी से उतरी गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस, 9 की मौत, 36 घायल
- Kamal Khan: वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान का निधन, पत्रकारिता जगत में शोक की लहर