Pariksha Pe Charcha 2023: PM मोदी करेंगे परीक्षा पे चर्चा, 155 देशों के छात्र होंगे शामिल; यहां देख सकते हैं Live

0
85
Pariksha Pe Charcha 2023
Pariksha Pe Charcha 2023

Pariksha Pe Charcha 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार को इस साल बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों से परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में बातचीत करेंगे। ये कार्यक्रम दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सुबह 11 बजे से होगा। बता दें कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का यह छठा संस्करण है।

Pariksha Pe Charcha 2023: PM मोदी 38 लाख स्टूडेंट्स से करेंगे संवाद

परीक्षा पे चर्चा के दौरान पीएम मोदी परीक्षा के तनाव और अन्य मुद्दों से संबंधित छात्रों के प्रश्नों का उत्तर देते हैं। इस साल परीक्षा पे चर्चा इवेंट के लिए 155 देशों के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के मुताबिक लगभग 38.80 लाख लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। इनमें से केवल 2500 छात्र और टीचर्स कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Pariksha Pe Charcha 2023 PM Modi
Pariksha Pe Charcha 2023

कहां देखें लाइव ?

परीक्षा पे चर्चा इवेंट को आप लाइव देख सकते हैं। इसके लिए आपको शिक्षा मंत्रालय की वेबसाइट education.gov.in पर जाना होगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री कार्यालय के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी इसका लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here